सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र के सिटरिंग प्लांट-3 में कार्यस्थल के सतत विकास और सुरक्षा जागरूकता को सशक्त करने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल के रूप में “नवोत्थान” (स्क्रैप सामग्री भंडारण क्षेत्र) का उद्घाटन तथा रोड एवं रेल सुरक्षा साइकिल रैली का आयोजन 10 अक्टूबर, 2025 किया गया। इस पहल का नेतृत्व मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सिटरिंग प्लांट्स) श्री अनुप कुमार दत्त द्वारा किया गया, जिसमें लगभग 150 कर्मचारियों एवं संविदा कर्मियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अनुप कुमार दत्त द्वारा “नवोत्थान” क्षेत्र के औपचारिक उद्घाटन से हुआ। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (एसपी-3) श्री राहुल बिजुर्कर, महाप्रबंधक एवं अध्यक्ष (ऑफिसर्स एसोसिएशन) श्री नरेंद्र कुमार बंछोर तथा महाप्रबंधक (मटेरियल रिकवरी विभाग) श्री आलोक माथुर की उपस्थिति रही।
‘नवोत्थान’ जो पूर्व में अनुपयोगी स्थान था इस क्षेत्र को अब साफ़ व सुव्यवस्थित कर स्पेयर्स एवं स्क्रैप सामग्री के सुरक्षित भंडारण हेतु एक संगठित और उपयोगी स्थान में परिवर्तित किया गया है।
उद्घाटन के पश्चात श्री अनुप कुमार दत्त ने दो किलोमीटर लंबी रोड एवं रेल सुरक्षा साइकिल रैली का नेतृत्व किया, जिसका शुभारंभ श्री नरेंद्र कुमार बंछोर द्वारा “नवोत्थान” से किया गया। इस रैली में तीन विभिन्न स्थानों से प्रतिभागी शामिल हुए और अंजनाद्री गार्डन में संगम के साथ संपन्न हुई।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा और दृश्यता को बढ़ावा देने हेतु संविदा श्रमिकों की साइकिलों पर रिफ्लेक्टिव रेडियम टेप लगाए गए।
कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ अधिकारियों के उद्बोधन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सड़क एवं रेल सुरक्षा नियमों के पालन पर बल देते हुए, सभी कर्मचारियों से सामूहिक उत्तरदायित्व एवं सुरक्षा-प्रथम संस्कृति को आत्मसात करने का आह्वान किया।