बीएसएफ 86 बटालियन के सहयोग से महिलाओं को मिला कौशल विकास का अवसर
भिलाई इस्पात संयंत्र की रावघाट परियोजना के तत्वावधान में तथा बीएसएफ 86 बटालियन के सहयोग से संचालित सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह 11 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत 09 सितंबर 2025 से 08 अक्टूबर 2025 (एक माह) तक 20 बालिकाओं एवं महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रतिभागियों को कपड़े सिलाई, स्टिचिंग, बुनाई तकनीक और बुनियादी डिजाइनिंग का प्रशिक्षण दिया गया।
समापन समारोह में बीएसएफ 86 बटालियन के सीईओ श्री अनिल रावत तथा रावघाट परियोजना, भिलाई इस्पात संयंत्र के सहायक महाप्रबंधक श्री उपेंद्र कुमार सिंह तथा खदान क्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारीगण सहित खड़कागांव एवं खोड़गांव के सरपंच व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं एवं युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कौशल विकास के अवसर प्रदान करना था, ताकि वे स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकें। भिलाई इस्पात संयंत्र अपने रावघाट परियोजना और निगमित सामाजिक गतिविधियों के तहत स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने के लिए और उन्हें आजीविका सृजन, हुनर विकास और आर्थिक सशक्तिकरण के व्यापक अवसर प्रदान करने हेतु इसी प्रकार के रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करती है।