Air India Boeing 787: RAT एक्टिव होने के बाद बर्मिंघम में इमरजेंसी लैंडिंग, DGCA ने दिए दोबारा जांच के निर्देश

Spread the love

अमृतसर से बर्मिंघम जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-117 (बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8) को लैंडिंग से पहले तकनीकी दिक्कत के चलते आपात स्थिति में उतारना पड़ा। घटना 4 अक्टूबर की है, जब विमान ने दोपहर 12:52 बजे अमृतसर से उड़ान भरी और लगभग 10 घंटे 45 मिनट बाद इंग्लैंड के बर्मिंघम एयरपोर्ट पहुंचा।

जैसे ही विमान लैंडिंग के करीब पहुंचा, उसका रैम एयर टर्बाइन (RAT) अपने आप एक्टिव हो गया। इसके बाद पायलट ने एहतियातन इमरजेंसी लैंडिंग का निर्णय लिया। एअर इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं।

DGCA का एक्शन और बोइंग से रिपोर्ट

घटना के बाद DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) ने RAT सिस्टम की दोबारा जांच कराने का आदेश दिया है। साथ ही बोइंग कंपनी से भी इस तकनीकी खामी पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। फिलहाल विमान को ग्राउंड कर दिया गया है और उसकी वापसी उड़ान रद्द कर दी गई। यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजा गया।

RAT क्या है और क्यों जरूरी है?

  • विमान में पावर सप्लाई के लिए सामान्यत: दो मुख्य जनरेटर (IDG) और एक ऑक्सीलरी पावर यूनिट (APU) होता है।

  • अगर ये तीनों फेल हो जाएं, तो इंजनों के साथ जुड़े बैकअप जनरेटर पावर देते हैं।

  • अगर बैकअप भी फेल हो जाएं, तो विमान के सिस्टम को PMG (Permanent Magnetic Generator) से बिजली मिलती है।

  • आखिरी विकल्प होता है RAT (Ram Air Turbine) – एक छोटा-सा विंड टर्बाइन, जो आपात स्थिति में अपने आप बाहर निकलकर हवा से बिजली पैदा करता है और जरूरी सिस्टम्स को चलाता है।

  • अगर RAT भी फेल हो जाए, तो विमान को बचाने का कोई विकल्प नहीं बचता।

क्यों बढ़ी चिंता?

RAT का एक्टिव होना यह संकेत देता है कि विमान के पावर सिस्टम में संभावित खामी है। यह घटना इसलिए और गंभीर मानी जा रही है क्योंकि इसी मॉडल का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर 12 जून को अहमदाबाद में क्रैश हो चुका है, जिसमें 270 लोगों की मौत हुई थी।

बोइंग 787 ड्रीमलाइनर – एक नजर में

  • मिड-साइज, ट्विन-इंजन, वाइड-बॉडी जेट।

  • लंबे रूट्स के लिए डिजाइन किया गया।

  • फ्यूल एफिशिएंसी के लिए जाना जाता है।

  • 15 सालों में पहली बार 12 जून 2025 को यह विमान हादसे का शिकार हुआ था।

अहमदाबाद हादसा – 12 जून 2025

एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 (बोइंग 787-8) अहमदाबाद से लंदन रवाना हुई थी, लेकिन टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

  • हादसे में 270 लोगों की मौत हुई।

  • इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली, 1 कनाडाई यात्री और 12 क्रू सदस्य शामिल थे।

  • मृतकों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *