पूजा हेगड़े ने मनाया अपना 35वां जन्मदिन, सोशल मीडिया पर शेयर कीं झलकियां – फैंस ने किए मजेदार कमेंट

Spread the love

बॉलीवुड और साउथ की मशहूर अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने इस बार अपना 35वां जन्मदिन बेहद सादगी और मुस्कुराहट के साथ मनाया। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने खास दिन की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिन्हें देखकर उनके फैंस झूम उठे और ढेरों शुभकामनाएं दीं।

कैसे मनाया पूजा हेगड़े ने जन्मदिन?

पूजा ने अपने जन्मदिन का आगाज केक काटकर किया। उनकी पोस्ट में साफ देखा जा सकता है कि वह बेहद खुश नज़र आ रही हैं। एक वीडियो में वह दोस्तों के साथ हंसी-खुशी ताली बजाती दिख रही हैं। खूबसूरत ड्रेस में सजी पूजा ने अपने कैप्शन में लिखा—
“जन्मदिन का जश्न थोड़े से काम और ढेर सारे प्यार के साथ शुरू हुआ।”

फैंस के कमेंट्स

पूजा की पोस्ट पर सोशल मीडिया पर फैंस ने दिल खोलकर प्यार बरसाया।

  • एक यूजर ने लिखा— “यह दिन मेरी जिंदगी का भी सबसे खास दिन है।”

  • दूसरे यूजर ने लिखा— “मेरा जन्म भी अक्टूबर में हुआ है, बेस्ट मंथ!”

मिला स्पेशल तोहफा

डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, पूजा को उनके जन्मदिन से एक दिन पहले ही एक प्यारा सरप्राइज मिला। जब वह हैदराबाद एयरपोर्ट पर पहुंचीं तो पैपराज़ी ने उन्हें छोटा सा केक गिफ्ट किया। पूजा ने मुस्कुराते हुए कहा—
“बहुत प्यारा! आप लोग मेरा जन्मदिन पहले ही मना रहे हैं। आपको भी केक खाना चाहिए!”

पूजा हेगड़े का वर्कफ्रंट

काम के मोर्चे पर पूजा के पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं—

  • डेविड धवन की फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ में वह वरुण धवन, मृणाल ठाकुर और मौनी रॉय के साथ नजर आएंगी।

  • वह विजय के साथ राजनीतिक एक्शन थ्रिलर ‘जन नायकन’ में मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जिसमें बॉबी देओल भी होंगे।

  • इसके अलावा पूजा रोमांटिक ड्रामा ‘डीक्यू 41’ में भी दिखाई देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *