“NEET UG 2025 काउंसलिंग: राउंड-3 चॉइस फिलिंग की डेडलाइन बढ़ी, नई MBBS सीटें जोड़ी गईं”

Spread the love

मेडिकल एडमिशन का इंतज़ार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। NEET UG 2025 काउंसलिंग के राउंड-3 में चॉइस फिलिंग की समयसीमा एक बार फिर बढ़ा दी गई है।

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि 10 अक्टूबर को देशभर के कई मेडिकल कॉलेजों से नई MBBS सीटें जुड़ने की जानकारी मिली है।

पहले चॉइस फिलिंग की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर 2025 तय थी, लेकिन अब नई डेडलाइन जल्द घोषित की जाएगी।


किन कॉलेजों में जोड़ी गई सीटें?

  1. ESIC मेडिकल कॉलेज, इंदौर (MP)

    • AIQ सीटें: 8

    • ESIC Quota सीटें: 17

  2. ESIC मेडिकल कॉलेज, जयपुर (राजस्थान)

    • AIQ सीटें: 8

    • ESIC Quota सीटें: 17

  3. भारत मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चेन्नई (Deemed University)

    • Paid Seats: 50

  4. इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड SUM हॉस्पिटल, भुवनेश्वर (Deemed University)

    • Paid Seats: 50

  5. दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज, नागपुर (Deemed University)

    • Paid Seats: 43

    • NRI Seats: 7


छात्रों के लिए क्या मायने?

  • अब उम्मीदवार नई जोड़ी गई सीटों के लिए mcc.nic.in पर जाकर अपनी पसंद भर सकते हैं।

  • ESIC कॉलेजों में AIQ और ESIC Quota दोनों तरह की सीटें शामिल हुई हैं।

  • वहीं, डीम्ड यूनिवर्सिटी कैटेगरी में बड़ी संख्या में Paid और NRI सीटें बढ़ाई गई हैं।


नतीजा

NEET UG 2025 की काउंसलिंग में यह बदलाव छात्रों के लिए फायदेमंद है क्योंकि अब अधिक MBBS सीटों पर दाखिला लेने का मौका मिलेगा। उम्मीदवारों को सलाह है कि वे MCC की ऑफिशियल वेबसाइट पर लगातार अपडेट चेक करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *