जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले से मंगलवार सुबह बड़ी खबर आई है। एलओसी (LOC) के नजदीक सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ कुंबकडी क्षेत्र के घने जंगलों में रविवार शाम से जारी थी।
सूत्रों के मुताबिक, यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब आतंकियों ने पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ करने की कोशिश की। सेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके को चारों ओर से घेर लिया। ऑपरेशन मंगलवार सुबह तक चला और इसमें दो आतंकी मारे गए।
घाटी में लगातार घुसपैठ की कोशिशें
हाल के महीनों में कश्मीर घाटी में घुसपैठ की घटनाएं तेज़ी से बढ़ी हैं। इससे पहले 8 सितंबर को कुलगाम के गुड्डर इलाके में सुरक्षाबलों ने ‘ऑपरेशन गुड्डर’ चलाया था। उस एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए थे, हालांकि सेना ने अपने दो वीर जवान भी खो दिए थे।
उस मुठभेड़ में ढेर हुआ एक आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था। उसकी पहचान शोपियां निवासी आमिर अहमद डार के तौर पर हुई थी, जो सितंबर 2023 से सक्रिय था और पहलगाम हमले के बाद जारी की गई 14 वांटेड आतंकियों की सूची में शामिल था।
सेना का बयान
सेना के प्रवक्ता ने जानकारी दी –
“हमें कुंबकडी जंगल में आतंकियों की गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को मार गिराया गया है। इलाके में अभी तलाशी अभियान चल रहा है।”
अभी भी ऑपरेशन जारी
कुपवाड़ा में चल रहा यह ऑपरेशन पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। सेना का कहना है कि इलाके में और आतंकी छिपे हो सकते हैं। इसके चलते कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है और एलओसी पर निगरानी और कड़ी कर दी गई है।