बिलाल सामी बने हीरो, जादरान सीरीज के स्टार
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। अबू धाबी में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में उन्होंने बांग्लादेश को 200 रन के बड़े अंतर से हराकर सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली।
यह जीत सिर्फ एक जीत नहीं थी, बल्कि अफगान टीम की लगातार बढ़ती ताकत और आत्मविश्वास का सबूत भी थी।
पहले बल्लेबाजी में अफगानिस्तान का दम
टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शुरुआत से ही टीम ने दमदार खेल दिखाया।
-
इब्राहिम जादरान ने 111 गेंदों पर 95 रन की शानदार पारी खेली। उनकी पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
-
मोहम्मद नबी ने 37 गेंदों पर ताबड़तोड़ 62 रन ठोके और पारी को तेज़ी दी।
-
रहमानुल्ला गुरबाज ने भी 42 रन का अहम योगदान दिया।
पूरी टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 293 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
बांग्लादेश की कमजोर बल्लेबाजी
294 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की हालत शुरुआत से ही खराब रही।
-
टीम सिर्फ 27.1 ओवर में 93 रन पर ढेर हो गई।
-
10 बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।
-
केवल ओपनर सैफ हसन (43 रन) ही थोड़ी देर क्रीज पर टिक पाए।
गेंदबाज़ी में बिलाल सामी का जलवा
अफगानिस्तान के युवा तेज़ गेंदबाज़ बिलाल सामी इस मैच के सबसे बड़े हीरो बने।
-
उन्होंने सिर्फ 7.1 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
-
उनकी धारदार गेंदबाज़ी के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाज़ बेबस नज़र आए।
-
सामी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इसके अलावा राशिद खान ने 2 विकेट लिए और बाकी गेंदबाज़ों ने भी सटीक लाइन-लेंथ रखी।
सीरीज के सुपरस्टार – इब्राहिम जादरान
पूरी सीरीज में अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहिम जादरान सबसे बड़े स्टार बने।
-
तीन मैचों में उन्होंने कुल 213 रन बनाए।
-
लगातार रन बनाने और टीम को मज़बूत शुरुआत देने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।
जीत के बाद जश्न
सीरीज जीतने के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ मैदान पर जश्न मनाते नज़र आए। यह जीत टीम के मनोबल को और ऊँचाई पर ले गई है और यह साफ कर दिया है कि आने वाले बड़े टूर्नामेंट में अफगानिस्तान को हल्के में लेना किसी भी टीम के लिए भारी पड़ सकता है।
कुल मिलाकर, अफगानिस्तान की यह 200 रन की बड़ी जीत और क्लीन स्वीप क्रिकेट की दुनिया में उनकी बढ़ती ताकत का ऐलान है। बल्लेबाज़ी में जादरान और नबी का कमाल, तो गेंदबाज़ी में बिलाल सामी का जलवा – दोनों ही टीम को नई ऊँचाइयों पर ले जा रहे हैं।