अमेरिकी सुरक्षा में बड़ा झटका: भारतीय मूल के अधिकारी एश्ले टेलिस जासूसी आरोप में गिरफ्तार

Spread the love

वॉशिंगटन डीसी से बड़ी खबर— भारतीय मूल के वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी एश्ले टेलिस को FBI ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े गंभीर आरोपों में गिरफ्तार कर लिया है। 64 वर्षीय टेलिस पर आरोप है कि उन्होंने गोपनीय दस्तावेज अपने पास रखे और चीनी अधिकारियों से सीक्रेट मुलाकातें कीं।


गिरफ्तारी और बरामद दस्तावेज

  • FBI ने वर्जीनिया स्थित टेलिस के घर से 1,000 से ज्यादा पन्नों के सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स बरामद किए।

  • ये दस्तावेज अमेरिकी एयरफोर्स की प्लानिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी और मिलिट्री एयरक्राफ्ट्स से जुड़े थे।

  • टेलिस 12 अक्टूबर को परिवार संग रोम जाने वाले थे, लेकिन उन्हें एयरपोर्ट जाते वक्त ही गिरफ्तार कर लिया गया।


️‍♂️ जासूसी के शक की वजह

  • कोर्ट फाइलिंग में दावा किया गया कि 15 सितंबर 2022 को टेलिस एक रेस्तरां में चीनी अधिकारियों से गुप्त मुलाकात करते देखे गए।

  • मुलाकात के बाद उनके पास मौजूद लिफाफा गायब हो गया था।

  • बातचीत में अमेरिका-ईरान-चीन और अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों पर चर्चा हुई थी।

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें चीनी अधिकारियों से एक लाल रंग का गिफ्ट बैग भी मिला था।


⚖️ सजा कितनी हो सकती है?

अगर आरोप साबित हुए तो—

  • 10 साल तक जेल

  • 2.5 लाख डॉलर (करीब ₹2 करोड़) का जुर्माना

  • जमानत मिलने की संभावना बेहद कम, क्योंकि मामला नेशनल सिक्योरिटी से जुड़ा है।


️ कौन हैं एश्ले टेलिस?

  • जन्म: मुंबई, भारत

  • 2001 से अमेरिकी विदेश विभाग में सलाहकार

  • 2008 भारत-अमेरिका परमाणु समझौते के मुख्य सूत्रधार

  • राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और डोनाल्ड ट्रम्प के साथ काम किया

  • कार्नेगी थिंक टैंक में ‘टाटा चेयर’ सीनियर फेलो रहे

  • पेंटागन के Office of Net Assessment से भी जुड़े रहे


अमेरिकी सरकार की प्रतिक्रिया

वर्जीनिया के ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट की US अटॉर्नी लिंडसे हॉलिगन ने बयान जारी किया:

“ये आरोप अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं। कानून का पालन सख्ती से किया जाएगा।”


एक वक्त में भारत-अमेरिका रिश्तों के सेतु माने जाने वाले एश्ले टेलिस पर लगे ये आरोप अब दोनों देशों के बीच विश्वास पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *