दुर्ग – छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां देर रात शहर के पटेल चौक, कलेक्ट्रेट के सामने एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह पूरा मामला सिटी कोटवाली थाने क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, दुर्ग नगर निगम की ट्रक ने स्कूटी सवार तीन युवाओं को रौंद दिया। हादसे में 25 वर्षीय सलमा और खिल्श्वर साहू की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों कुंद्रा पारा स्थित अटल आवास के निवासी थे। वहीं, उनकी सहेली कुमोदनी गोड़ गंभीर रूप से घायल है, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
मिनी-ट्रक से जा टकराया स्कूटर
कुछ दिन पहले राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दौरान तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक स्कूटर की रोड के किनारे खड़ी मिनी-ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि, स्कूटर में तीन लोग सवार थे।
हादसे में एक युवक की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। घटना रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच हुई है। मृतक की पहचान महेश यादव (निवासी कटोरा तालाब) के रूप में हुई है। वहीं हादसे में घायल यश शर्मा और रूपेश साहू का इलाज मेकहारा अस्पताल में जारी है।