भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन…!

Spread the love

भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 में विगत दिनों वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 2023-24 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (टीएसडी एवं सीएसआर) श्री जे वाय सपकाले तथा विषिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) श्री आर के बिसारे उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त विशेष अतिथियों के रूप में महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे, उपमहाप्रबंधक (क्रीड़ा) श्री राजेन्द्र प्रसाद सहित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, पालक शिक्षक समिति के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 के प्राचार्य श्री विजय सिंह पवार ने शालेय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए वर्षभर की क्रियाकलापों, उपलब्धियों और आगामी कार्य योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थी के पांच लक्षण को उद्धृत किया “काक चेष्टा, बको ध्यानं, स्वान निद्रा तथैव च अल्पाहारी, ग्रृहत्यागी विद्यार्थी पंच लक्षण्म”। साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विद्यार्थीगण सकारात्मक कार्यों पर अपनी ऊर्जा खर्च करें।  

शालेय प्रतिवेदन और स्कूल अनुशासन की प्रशंसा करते हुए मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचन में कहा कि स्थान के अनुसार वस्तु या व्यक्ति की कीमत निर्धारित होती है, अतः अच्छे लोगों की संगत में रहे। उन्होंने अनुशासन एवं अन्य संबंधित क्रियाकलापों की प्रशंसा की। उन्होंने राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय और बोर्ड टॉपर विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया।

मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) श्री आर के बिसारे ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि शिक्षा को उच्च शिखर पर पहुंचाने के लिए हमें अपनी बेटियों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है इसके लिए हमें “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” की भावना को आत्मसात करना होगा। उन्होंने अनुशासन, दिव्यांग सेवी छात्र-छात्राओं, कक्षा नायकों, एनसीसी, इको क्लब और रेडक्रास के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।  

पौधे भेंटकर उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। पालक शिक्षक समिति के अध्यक्ष श्री भूषण नादिया ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए कहा कि सफलता के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचने के लिए धैर्य और साहस की आवश्यकता होती है। विद्यार्थियों ने इंग्लिश वार्तालाप, सफल व्यक्ति की सात आदतें और प्रेरक भाषण से उपस्थित दर्शकों और श्रोताओं उत्साहित किया।  

पुरस्कार वितरण पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम “उड़ान-2023” का प्रदर्शन किया गया। इसके अंतर्गत सोलो सांग, बारामासी छत्तीसगढ़ी समुह नृत्य, भरतनाट्यम, कत्थक, ओड़िसी नृत्य तथा बेटी बचाओ पर आधारित समूह नृत्य, राजस्थानी कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुती दी गई। कुमारी नंदनी यादव को स्टार ऑफ द स्कूल से सम्मानित किया गया। पालक शिक्षक समिति के सदस्यों एवं चार शिक्षकों श्री डी के साहू, एस के खोबरागड़े, जी पी शर्मा एवं यास्मीन को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त वरिष्ठ व्याख्याता श्री सुरेंद्र कुमार खोबरागढ़े, श्रीमती वंदना सोनवाने और छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती सरिता शाक्या ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में देवेन्द्र कुमार साहू, जी पी शर्मा, राजेश कुमार गुप्ता, पी के विश्वकर्मा, जी आर चेलक, डी एल जोशी, संगीता मिश्रा, सविता धापवाल, विमला शर्मा, एम के चैधरी, एस के साहू, परवेज अहमद, पूर्णिमा शर्मा, निशि शिवप्पा, ए एस साहू एवं समस्त शाला परिवार ने अपने दायित्वों और कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *