अब गूगल अकाउंट लॉक होने का डर खत्म – भरोसेमंद कॉन्टैक्ट से मिलेगी मदद
गूगल ने अपने यूज़र्स की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। इसका नाम है ‘रिकवरी कॉन्टैक्ट’ (Recovery Contact)। यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो अकसर पासवर्ड भूल जाते हैं, फोन खो बैठते हैं या फिर अकाउंट हैकिंग का शिकार हो जाते हैं।
कैसे करेगा काम ‘रिकवरी कॉन्टैक्ट’?
-
यूज़र अपने गूगल अकाउंट में किसी दोस्त या परिवार के सदस्य को रिकवरी कॉन्टैक्ट बना सकते हैं।
-
अगर अकाउंट लॉक हो जाए, तो गूगल उस भरोसेमंद कॉन्टैक्ट को एक यूनिक कोड भेजेगा।
-
यह कोड 15 मिनट तक वैध रहेगा और इसकी मदद से यूज़र अपनी पहचान वेरिफाई कर अकाउंट दोबारा एक्सेस कर पाएंगे।
कैसे जोड़ें रिकवरी कॉन्टैक्ट?
-
गूगल अकाउंट की Security Settings में जाएं।
-
वहां “रिकवरी ऑप्शन” चुनें।
-
कॉन्टैक्ट जोड़ने के लिए उस व्यक्ति को इन्वाइट भेजना होगा।
-
इन्वाइट स्वीकार करने के बाद वह व्यक्ति आपकी रिकवरी लिस्ट में शामिल हो जाएगा।
यूज़र अधिकतम 10 रिकवरी कॉन्टैक्ट्स जोड़ सकते हैं।
⚠️ ध्यान दें – अगर किसी कॉन्टैक्ट से रिकवरी की जाती है, तो उसे 7 दिनों तक दोबारा जोड़ा नहीं जा सकेगा।
पुराने तरीकों से कितना बेहतर?
अब तक गूगल अकाउंट रिकवरी के लिए सिर्फ ईमेल और फोन नंबर का विकल्प देता था। लेकिन इनमें भी सिम स्वैप, फिशिंग अटैक और नंबर हैकिंग जैसी समस्याएं बनी रहती थीं।
‘रिकवरी कॉन्टैक्ट’ इन खतरों को काफी हद तक कम करता है क्योंकि इसमें किसी भरोसेमंद इंसान की सीधी भागीदारी होती है। यानी अगर आपका सिम कार्ड या फोन नंबर हैक हो जाए, तब भी रिकवरी कॉन्टैक्ट मदद कर सकता है।
कब मिलेगा नया फीचर?
गूगल ने कहा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में यह फीचर सभी एंड्रॉयड और जीमेल यूज़र्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि इससे न सिर्फ अकाउंट की सुरक्षा बढ़ेगी बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा।
कुल मिलाकर, गूगल का यह कदम उन लोगों के लिए बड़ी राहत है जो अकसर पासवर्ड भूल जाते हैं या जिनका अकाउंट सुरक्षा खतरों से जूझता है।