सेल द्वारा मई माह में आयोजित ‘वन डे ऐज़ ए चेयरमैन’ प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने हेतु 14 अक्टूबर, 2025 को भिलाई इस्पात संयंत्र में इस्पात भवन के निदेशक प्रभारी सभागार में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। मई माह में प्रारंभ हुई इस प्रतियोगिता के तहत 756 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं, जिनमें से शीर्ष 15 में से चयनित भिलाई इस्पात संयंत्र के 3 प्रतिभागियों सहायक महाप्रबंधक (हिर्री डोलोमाइट माइन्स) श्री सोनभ चंद्र पांडे, जूनियर इंजीनियर (बार एंड रॉड मिल) श्री अजय तामुरिया तथा जूनियर इंजीनियर (एसपी-3) श्री जितेन्द्र रामटेके को निदेशक प्रभारी श्री चित्त रंजन महापात्र ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। यह प्रतियोगिता सेल कॉर्पोरेट कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित की गई थी, जिसके अंतर्गत प्रतिभागियों को अपनी रचनात्मक एवं नवोन्मेषी सोच प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया गया।
समारोह में कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस. मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए.के. चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री प्रवीण निगम, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (खदान) श्री बी. के. गिरी, कार्यपालक निदेशक (रावघाट) श्री अरुण कुमार, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (संकार्य) श्री तापस दासगुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. विनीता द्विवेदी, सहित विजेता प्रतिभागियों के विभागाध्यक्षगण मुख्य महाप्रबंधक (बीआरएम) श्री योगेश शास्त्री, मुख्य महामहाप्रबंधक (फ्लक्स) श्री चिंतला श्रीकांत एवं संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान तीनों विजेताओं ने प्रतियोगिता में प्रस्तुत अपने-अपने विषय-विचारों का विस्तृत प्रस्तुतीकरण निदेशक प्रभारी एवं उपस्थित सभी कार्यपालक निदेशकों के समक्ष किया।
निदेशक प्रभारी श्री चित्त रंजन महापात्र ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता कर्मचारियों की रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता को उजागर करने का एक उत्कृष्ट मंच है। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों ने जिस गहराई और व्यावहारिक दृष्टिकोण से अपने विचार प्रस्तुत किए हैं, वे भविष्य में संगठन की प्रगति की दिशा तय करने में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने प्रतिभागियों को सतत रूप से सीखने और अवलोकन की प्रवृत्ति बनाए रखने की प्रेरणा दी और कहा कि “आप जैसे कर्मठ और विचारशील अधिकारी ही संगठन में नवाचार की भावना को जीवित रखते हैं।” इस अवसर पर सभी कार्यपालक निदेशकों ने अपने विचार व्यक्त किये और विजेताओं को शुभकामाएं दी।
पुरस्कार समारोह का संचालन उप प्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) सुश्री सुष्मिता पाटला द्वारा किया गया व धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक प्रभारी (एचआर-एलएंडडी) श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव ने दिया।