2,100 दीपों से जगमगाया कंडेल कॉलेज: एनएसएस, रेडक्रॉस और रेड रिबन क्लब ने मनाया दीपोत्सव

Spread the love

कंडेल (छत्तीसगढ़) – शासकीय नवीन महाविद्यालय कंडेल में दीपोत्सव का आयोजन बड़े ही उत्साह और पारंपरिक रंग-ढंग के साथ किया गया। इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), रेडक्रॉस और रेड रिबन क्लब के संयुक्त प्रयासों से हुआ।


‘वोकल फॉर लोकल’ और समाज सेवा का संदेश

दीपोत्सव का मुख्य उद्देश्य स्थानीय उत्पादों के उपयोग को प्रोत्साहन देना और स्वास्थ्य जागरूकता व समाज सेवा का संदेश फैलाना रहा।

  • कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने पारंपरिक परिधान पहनकर गौरा-गौरी की झांकी निकाली।

  • आंगा देव पूजा और राउत नाचा की प्रस्तुतियों में सामाजिक संदेश से जुड़े दोहे भी सुनाए गए।


2,100 दीपों से रोशन हुआ परिसर

कार्यक्रम का सबसे आकर्षक पल तब आया जब कॉलेज परिसर में एक साथ 2,100 दीये प्रज्वलित किए गए। ये सभी दीप स्थानीय कुम्हारों से खरीदे गए थे, जिससे स्थानीय कारीगरों को आर्थिक सहयोग और स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा मिला।


नुक्कड़ नाटक से जागरूकता अभियान

छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक और नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से एड्स जागरूकता और स्वैच्छिक रक्तदान जैसे अहम मुद्दों पर संदेश दिया। इन प्रस्तुतियों से पूरा वातावरण समाज सेवा और जिम्मेदारी की भावना से गूंज उठा।


गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कंडेल के सरपंच गिरधर सार्वा, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष दिनेश्वरी साहू, रोशन साहू, रामाधार साहू, योगेश्वर साहू, कमलवंशी समेत कई नागरिक शामिल हुए।
कॉलेज की ओर से प्राचार्य प्रो. रवीश दास सहित शिक्षकगण – लक्ष्मी नारायण, लक्ष्मण सेन, संजय पवार, नूतन दीवान, डॉ. संगीता गोयल, डॉ. रिचा शुक्ला और सेजेस कंडेल से सी.एल. धीवर भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन NSS कार्यक्रम अधिकारी पीतांबर सिन्हा ने किया।


दीपोत्सव समाज सेवा का प्रतीक – प्राचार्य

प्राचार्य प्रो. रवीश दास ने कहा –
“दीपोत्सव केवल रोशनी का पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व और स्वदेशी संस्कृति का प्रतीक है। छात्रों को चाहिए कि वे स्थानीय उत्पादों को अपनाएं और समाज सेवा में सक्रिय भागीदारी करें।”


इस तरह कंडेल कॉलेज का दीपोत्सव सिर्फ उत्सव नहीं रहा, बल्कि लोकल उत्पादों के समर्थन, स्वास्थ्य जागरूकता और जनसेवा की प्रेरणा देने वाला सामाजिक आयोजन बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *