दुर्ग, 19 अक्टूबर 2028/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा भर्ती हेतु 38 पद के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। उक्त विज्ञापित पदों में से चतुर्थ श्रेणी वर्ग के पद Class -IV (UHWC), Ward Assistant & Attendent (NMHP), एवं Support Staff Mental Health Sweeper (NMHP) के लिए अनंतिम संवर्गवार चयन सूची जिले के विभागीय वेबसाईट www.durg.gov.in में अपलोड की गयी है। चयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज सत्यापन एवं पदस्थापना स्थल चयन हेतु 17 अक्टूबर 2025 को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग के सभागार में उपस्थित होने हेतु सूचना प्रसारित किया गया था। उक्त दिवस में ऐसे चयनित अभ्यर्थी जो किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाये थे, उन्हें 07 नवम्बर 2025 तक कार्यालयीन दिवस व समय में पुनः उपस्थित होने हेतु अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। उक्त निर्धारित तिथि तक मूल दस्तावेज सत्यापन एवं पदस्थापना स्थल चयन हेतु उपस्थित नही होने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थी का चयन में वरीयता प्रदान की जायेगी। विस्तृत जानकारी दुर्ग जिलें की वेबसाईट durg.gov.in में देखा व डाउनलोड किया जा सकता है।