जेएलएन अस्पताल के नए पार्किंग से बीएसपी के “गो ग्रीन” अभियान को मिलेगी मजबूती…!

Spread the love

ईडी (वर्क्स) ने नए पार्किंग कार्य का किया शुभारंभ

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में, बीएसपी के “गो ग्रीन” अभियान को मजबूती प्रदान करते हुए फोर व्हीलर एवं टू व्हीलर के पार्किंग हेतु, नव विकासित किए जाने वाले स्टैंड के निर्माण किया जा रहा है। जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र के सेल ग्रीन टाइल्स प्लांट (एसजीटीपी) द्वारा, संयंत्र के वेस्ट प्रोडक्ट से निर्मित पेवर ब्लॉक का उपयोग किया जा रहा है। एक लाख स्क्वायर फिट से भी अधिक एरिया में बनने वाले इस नये पार्किंग स्टैंड के कार्य का शुभारंभ, 23 दिसंबर 2023 को मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (वर्क्स, भिलाई इस्पात संयंत्र) श्री अंजनी कुमार द्वारा किया गया। पार्किंग कार्य का शुभारंभ श्री अंजनी कुमार द्वारा, प्रथम पेवर ब्लॉक लगाकर तथा नारियल फोड़ कर किया गया।

इस अवसर पर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ एम रविन्द्रनाथ, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) श्री तापस दासगुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ विनीता द्विवेदी, मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री सुशील कुमार, महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री दिनेश कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ एस मुखर्जी एवं पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ राजीव कुमार पाल विशेष रूप से उपस्थित थे। 

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में जेएलएन अस्पताल के मेंटेनेंस सर्विसेस के महाप्रबंधक (एम एंड एचएस) श्री शाहिद अहमद, महाप्रबंधक (एम एंड एचएस) श्री बलवीर सिंह की टीम सहित चिकित्सकगण, नर्सिंग स्टाफ एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।

नये पार्किंग में 400 से अधिक गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी:-

जेएलएन अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर एम रविंद्रनाथ ने इस प्रोजेक्ट की विशेषता बताते हुए कहा, कि इस नयी पार्किंग व्यवस्था से जहां मरीजों तथा उनके परिजनों को नई सुविधा प्राप्त होगी, वहीं अस्पताल के विजिटर्स के लिए भी पार्किंग की सुगम व्यवस्था की जा सकेगी। यह पार्किंग बारिश के दिनों में कीचड़ व गंदगी से भी निजात दिलाएगा। पेवर ब्लॉक लगे इस एक लाख स्क्वायर फीट से भी बड़े पार्किंग एरिया में लगभग 400 से अधिक कारें खड़ी की जा सकेंगी।

पर्यावरण हितैषी पार्किंग की व्यवस्था:-

श्री शाहिद अहमद ने भिलाई इस्पात संयंत्र के पर्यावरण हितैषी कार्यों को रेखांकित करते हुए बताया कि एमआरडी द्वारा दिए गए सुझाव के अनुरूप, इस नए पार्किंग के विकास में रेत की जगह जीरो से 5 एमएम वाले एलडी स्लैग के चूरे का उपयोग किया जा रहा है। संयंत्र का यह वेस्ट प्रोडक्ट बाजार में विक्रय योग्य नहीं है, अतः इसका प्रयोग पार्किंग हेतु करने से पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी। इस एलडी स्लैग को बिछाने के पश्चात, इसके ऊपर संयंत्र के सेल ग्रीन टाइल्स प्लांट (एसजीटीपी) द्वारा वेस्ट प्रोडक्ट से बने बेहतरीन क्वालिटी वाले पेवर ब्लॉक का उपयोग किया जा रहा है।

विदित हो कि यह पेवर ब्लॉक श्री तापस दासगुप्ता के मार्गदर्शन तथा एमआरडी टीम के सहयोग से भिलाई इस्पात संयंत्र के आरएमपी वन में स्थित सेल ग्रीन टाइल्स प्लांट द्वारा, संयंत्र के वेस्ट प्रोडक्ट का उपयोग कर बनाया जा रहा है। यह पेवर ब्लॉक बीएसपी द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की दिशा में उठाया गया एक ठोस पर्यावरण अनुकूल कदम है। इस पार्किंग के लिए उपयोग में लाये जाने वाले डेढ़ लाख पेवर ब्लॉक तथा जमींन को समतल करने हेतु बेस मटेरियल- स्लैग की आपूर्ति एमआरडी विभाग द्वारा की जा रही है।  

इसके साथ ही इस पार्किंग स्थल पर आवश्यकता के अनुरूप वृक्षारोपण भी किया जाएगा। जिससे अस्पताल प्रबंधन के पर्यावरणीय प्रयासों को एक नई दिशा प्राप्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *