राज्योत्सव 2025: 25 साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ में पहली बार वायुसेना का एयरशो, आदिवासी डिजिटल संग्रहालय और पीएम मोदी की मौजूदगी

Spread the love

छत्तीसगढ़ इस साल 1 नवंबर को अपना 25वां स्थापना दिवस यानी रजत जयंती वर्ष मनाने जा रहा है। राज्य सरकार ने इस बार राज्योत्सव को पहले से कहीं ज्यादा भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की है। यही वजह है कि इस बार यह उत्सव 3 दिन से बढ़ाकर पूरे 5 दिन (1 से 5 नवंबर) तक चलेगा।


पीएम मोदी होंगे उद्घाटन समारोह में शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और 31 अक्टूबर की शाम को रायपुर पहुंचेंगे। वहीं समापन समारोह में उपराष्ट्रपति मौजूद रहेंगे। इस दौरान पीएम कई अहम योजनाओं का लोकार्पण करेंगे और आम लोगों से जुड़ेंगे।


पहली बार वायुसेना का सूर्यकिरण एयरशो

राज्य के इतिहास में पहली बार लोग राजधानी रायपुर में भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम का शानदार एयर शो देखेंगे।

  • 5 नवंबर की सुबह सेन्ध तालाब के ऊपर यह शो होगा।

  • 9 फाइटर जेट्स 40 मिनट तक एक साथ आसमान में फॉर्मेशन फ्लाइंग और स्टंट्स करेंगे।

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भी कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है।


देश का पहला आदिवासी डिजिटल संग्रहालय

पीएम मोदी नवा रायपुर अटल नगर में बने शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। यह भारत का पहला आदिवासी डिजिटल संग्रहालय होगा।

  • इसमें छत्तीसगढ़ के 16 प्रमुख आदिवासी विद्रोहों की झलक देखने-सुनने को मिलेगी।

  • वीर नारायण सिंह, सोनाखान विद्रोह, भूमकाल आंदोलन जैसे प्रसंगों की डिजिटल प्रस्तुति होगी।

  • संग्रहालय में 14 थीम आधारित गैलरियां, 1400 साल पुराने साल वृक्ष की प्रतिकृति और सरगुजा की नक्काशी इसकी खासियत होंगी।


नए विधानसभा भवन का लोकार्पण

नवा रायपुर का नया विधानसभा भवन भी अब पूरी तरह तैयार है। पीएम मोदी 1 नवंबर को इसका उद्घाटन करेंगे।

  • भवन की छत पर धान की बालियों की सुंदर नक्काशी।

  • 3 सेक्टरों में विभाजित यह भवन छत्तीसगढ़ की संस्कृति और आधुनिकता का संगम है।


आवास योजना और गृह प्रवेश

गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि राज्योत्सव सिर्फ सांस्कृतिक उत्सव नहीं होगा, बल्कि इसी दौरान लाखों परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश भी कराया जाएगा।


‘शांति शिखर’ और बच्चों से मुलाकात

नवा रायपुर में पीएम मोदी प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग सेंटर “शांति शिखर” का शुभारंभ करेंगे।

  • यह केंद्र विश्व शांति और आध्यात्मिकता के प्रसार के लिए समर्पित होगा।

  • प्रधानमंत्री सत्य साई हॉस्पिटल में हृदय रोग से जूझ चुके बच्चों से भी मुलाकात करेंगे और उनका हाल जानेंगे।


छत्तीसगढ़ की संस्कृति और उत्सव

  • राज्योत्सव में लोक कलाकार, नृत्य, खानपान, हस्तशिल्प और खेलों की झलक दिखेगी।

  • पूरे साल अलग-अलग थीम आधारित कार्यक्रम होंगे, ताकि रजत जयंती पूरे राज्य के हर कोने तक पहुंचे।

  • मेला स्थल पर 3 विशाल डोम, 60 एलईडी स्क्रीन, 40 हजार वाहनों की पार्किंग, 300 शौचालय, 20-बेड हॉस्पिटल और 25 एम्बुलेंस जैसी भव्य व्यवस्था की जा रही है।


राजनीतिक मायने

यह भाजपा सरकार का पहला राज्योत्सव है, क्योंकि 2023 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बहुमत हासिल कर सत्ता में वापसी की थी। ऐसे में पार्टी और सरकार इसे “नए छत्तीसगढ़ की शुरुआत” के प्रतीक के तौर पर पेश करेगी।


कुल मिलाकर, राज्योत्सव 2025 सिर्फ एक सांस्कृतिक पर्व नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की 25 साल की गौरव यात्रा, परंपरा, आदिवासी शौर्य और आधुनिक विकास का संगम बनने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *