आईसीसी ने बुधवार को अपनी ताज़ा टेस्ट रैंकिंग जारी की, जिसमें पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली ने बड़ा उछाल मारा है। वे चार पायदान ऊपर चढ़कर अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। नोमान के 853 रेटिंग अंक हैं और वे भारत के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह से सिर्फ 29 अंक पीछे हैं। बुमराह 882 अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं।
बुमराह की नंबर-1 पोज़िशन खतरे में?
पाकिस्तान साउथ अफ्रीका के खिलाफ रावलपिंडी में टेस्ट सीरीज़ खेल रहा है। ऐसे में अगर नोमान शानदार प्रदर्शन करते हैं तो वे बुमराह को पछाड़ सकते हैं। बुमराह को फिलहाल आराम दिया गया है, जिससे नोमान को बढ़त लेने का मौका मिल सकता है।
वनडे बैटर्स रैंकिंग में गिल पर दबाव
वनडे बल्लेबाज़ों की लिस्ट में भारतीय कप्तान शुभमन गिल (768 अंक) अभी भी टॉप पर हैं, लेकिन अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान (764 अंक) उनसे सिर्फ 4 अंक पीछे हैं। ऐसे में गिल की पोज़िशन भी खतरे में है।
टेस्ट बैटर्स रैंकिंग
-
शुभमन गिल (733 अंक) 12वें स्थान पर पहुँच गए, उन्होंने पाकिस्तान के सऊद शकील (727 अंक) को पीछे छोड़ा।
-
मोहम्मद रिज़वान (684 अंक) और बाबर आज़म (654 अंक) को मामूली फायदा हुआ।
-
इंग्लैंड के जो रूट (908 अंक) टॉप पर कायम हैं।
गेंदबाज़ों की रैंकिंग में उतार-चढ़ाव
-
साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा 3 स्थान खिसककर अब 5वें नंबर पर (837 अंक) आ गए।
-
ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड को भी एक स्थान का नुकसान हुआ।
-
पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी (661 अंक) को 3 स्थान का फायदा हुआ, वे 19वें नंबर पर पहुँच गए।
ऑलराउंडर्स में जडेजा टॉप पर
टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ। भारत के रवींद्र जडेजा (426 अंक) नंबर-1 पर कायम हैं। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस चौथे और दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसन पांचवें स्थान पर पहुँच गए हैं। भारत के वॉशिंगटन सुंदर अब 12वें स्थान पर हैं।
यानी इस वक्त टेस्ट रैंकिंग में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर है — सवाल यही है कि क्या नोमान अली बुमराह का ताज छीन पाएंगे?