एक्टर-सिंगर ऋषभ टंडन का निधन: दिवाली मनाने दिल्ली पहुंचे थे, हार्ट अटैक से गई जान

Spread the love

बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। एक्टर, सिंगर और कंपोजर ऋषभ टंडन का रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। परिवार ने इस खबर की पुष्टि करते हुए प्राइवेसी की अपील की है।


दिवाली पर दिल्ली पहुंचे थे, वहीं आया हार्ट अटैक

जानकारी के अनुसार, ऋषभ अपनी पत्नी ओलेस्या (जो उज्बेकिस्तान की हैं) के साथ मुंबई में रहते थे। दिवाली के अवसर पर वह परिवार संग त्योहार मनाने दिल्ली आए थे। इसी दौरान उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया और उन्होंने दम तोड़ दिया। अंतिम संस्कार आज दिल्ली में किया जाएगा।


म्यूजिक इंडस्ट्री में “फकीर” नाम से पॉपुलर

ऋषभ टंडन को म्यूजिक इंडस्ट्री में लोग फकीर के नाम से जानते थे। उनके गानों के टाइटल में अक्सर फकीर शब्द शामिल होता था—जैसे फकीर की जुबानी, फकीरन, इश्क फकीराना। उनके गानों ने युवाओं के बीच खास पहचान बनाई थी।


सारा खान संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा

एक वक्त पर ऋषभ का नाम टीवी एक्ट्रेस सारा खान से भी जुड़ा था। उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें सारा माथे पर सिंदूर लगाए ऋषभ के साथ पोज दे रही थीं। इस तस्वीर के बाद उनकी शादी की खबरें तेजी से फैलीं। बाद में सारा खान ने सफाई दी थी कि सिंदूर उन्होंने फोटोशूट के लिए लगाया था और ये महज एक गलतफहमी थी। इसके कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया।


करियर की झलक

  • ऋषभ ने टी-सीरीज के म्यूजिक एलबम फिर से वही से अपने करियर की शुरुआत की।

  • इसके बाद ये आशिकी, चांद तू, धू धू कर के जैसे कई गानों ने उन्हें पहचान दिलाई।

  • हाल ही में उन्होंने पत्नी ओलेस्या के साथ अपना जन्मदिन और करवा चौथ मनाते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की थीं।


संगीत जगत के इस होनहार कलाकार का यूं अचानक जाना इंडस्ट्री और फैंस दोनों के लिए बड़ा झटका है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *