ओडिशा में इंस्टा-रील बनाते वक्त ट्रेन की चपेट में आया युवक, दर्दनाक मौत – देशभर में बढ़ रहे ऐसे हादसे

Spread the love

सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाह कई बार जानलेवा साबित हो रही है। इंस्टाग्राम रील्स और शॉर्ट वीडियो बनाने के चक्कर में युवा अक्सर जोखिम भरे कदम उठा लेते हैं, जिसकी वजह से हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

नवीनतम मामला ओडिशा से सामने आया है। यहां एक युवक अपनी मां के साथ दर्शन कर लौट रहा था। इसी दौरान उसने रेलवे ट्रैक के पास इंस्टा-रील बनाने की कोशिश की। तभी अचानक ट्रेन आ गई और वह हादसे का शिकार हो गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।


पहले भी हो चुके हैं कई हादसे

  • उत्तर प्रदेश (खतौली, मुजफ्फरनगर): कुछ समय पहले 19 वर्षीय प्रिंस अपने दोस्तों के साथ रेलवे ट्रैक पर रील बना रहा था। पीछे से आई मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

  • कोलकाता (सितंबर 2024): यहां एक युवक बाइक पर रील शूट कर रहा था। अचानक वह दो महिलाओं से टकरा गया। इस दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुईं।


भारत में रील्स का बढ़ता क्रेज

एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार –

  • भारतीय लोग औसतन 40 मिनट रोजाना रील्स देखने में खर्च करते हैं।

  • देश की रील इंडस्ट्री फिलहाल करीब ₹45,000 करोड़ की है।

  • अनुमान है कि यह 2030 तक ₹1 लाख करोड़ के स्तर को छू लेगी।


अधिकारियों की चेतावनी

रेलवे और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रेलवे ट्रैक जैसे खतरनाक स्थानों पर रील बनाना न केवल कानून के खिलाफ है बल्कि यह जानलेवा भी हो सकता है। प्रसिद्धि और लाइक्स पाने की लालसा में युवाओं का इस तरह जोखिम उठाना बेहद खतरनाक है।

लोगों को समझना होगा कि सोशल मीडिया की लोकप्रियता से बढ़कर सुरक्षा और जीवन की अहमियत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *