गरियाबंद : रजत महोत्सव वर्ष 2025 के अवसर पर उद्योग विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ आइडियाथॉंन, स्टार्टअप पिचेस एवं आवॉंर्ड्स इवेंट का शुभारंभ

Spread the love

रजत महोत्सव वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में उद्योग विभाग के अंतर्गत स्टार्टअप छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ आइडियाथॉंन, 2025 स्टार्टअप पिचेस एवं आवॉंर्ड्स इवेंट का शुभारंभ किया जा रहा है। यह पहल युवाओं, महिलाओं, नवप्रवर्तकों और विद्यार्थियों को नवाचार और स्टार्टअप के लिए राज्यब्यापी मंच प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री डीबी ध्रुव ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जिले के महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों आईटीआई और लाइवलीहुड कॉंलेजों के विद्यार्थियों को अपने अभिनव विचारों को प्रस्तुत करने का अवसर देना है। ऑंनलाईन पंजीयन के लिए लिंक 29 अक्टूबर 2025 तक सक्रिय रहेगा। स्टार्टअप छत्तीसगढ़ का यह प्रयास राज्य के युवाओं में नवाचार और उद्यमिता की भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। प्रमुख श्रेणियों में डिजिटल मार्केटिंग, ऑंनलाईन शिक्षा प्लेटफार्म, वर्चुअल ट्यूटर, कंटेंट राइटिंग सहित अन्य नवाचार शामिल होंगे। पुरस्कार एवं चयन प्रक्रिया प्रतियोगिता में 51 हजार रूपये तक के पुरस्कार दिए जाएंगे। राज्यभर से 10 संभावनाशील छात्र विचार और 10 अभिनव स्टार्टअप का चयन किया जाएगा। इनमें से शीर्ष 5 छात्र विचार और 5 स्टार्टअप को राज्योत्सव 2025 में सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *