बिलासपुर में जमीन विवाद पर कूदे थानेदार…लाइन अटैच:कोर्ट की अनुमति के बिना बाउंड्रीवाल बनवाया; भड़के एसएसपी ने लिया एक्शन

Spread the love

बिलासपुर में कोर्ट की अनुमति के बगैर एक पुलिसकर्मी ने जमीन विवाद पर हस्तक्षेप किया और जमीन का कब्जा दिलाया। मामला सामने आने के बाद SSP रजनेश सिंह ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय को लाइन अटैच कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, सरकंडा क्षेत्र में रहने वाले 2 भाइयों के बीच जमीन विवाद चल रहा था। एक पक्ष जमीन पर कब्जा जमाने के लिए बाउंड्रीवाल बना रहा है। जबकि, दूसरा पक्ष उसका विरोध कर रहा है। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। जिस पर एक पक्ष अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंच गया।

जिस पर टीआई निलेश पांडेय ने विवाद का निराकरण करने के लिए मौके पर पेट्रोलिंग टीम को भेजा। यहां पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में एक पक्ष ने विवादित जमीन पर बाउंड्रीवाल बनाकर कब्जा कर लिया। तो दूसरे पक्ष ने SSP से शिकायत कर दी।

दूसरे पक्ष ने एसएसपी से कर दी शिकायत

इधर, दूसरे पक्ष ने सरकंडा टीआई निलेश पांडेय पर पक्षपात करने और बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए संरक्षण देने का आरोप लगाया है। उसने इस मामले की शिकायत एसएसपी रजनेश सिंह से की।

दूसरे पक्ष ने बताया कि न तो बाउंड्रीवाल बनाने के लिए कोर्ट ने आदेश दिया है और न ही पुलिस को सुरक्षा और संरक्षण देने के लिए कहा है। इसके बाद भी टीआई निलेश पांडेय ने एक पक्ष को लाभ पहुंचाने के लिए बल भेज दिया।

नाराज एसएसपी ने थानेदार को किया लाइन अटैच

इस मामले की शिकायत को एसएसपी रजनेश सिंह ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने बिना जानकारी दिए बाउंड्रीवाल बनाने वाले संरक्षण देने पर टीआई को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही इंस्पेक्टर निलेश पांडेय को लाइन अटैच कर दिया है।

सकरी टीआई प्रदीप आर्या बने सरकंडा थाना प्रभारी

इस कार्रवाई के साथ ही एसएसपी रजनेश सिंह ने दो थानेदारों का तबादला किया है। निलेश पांडेय की जगह सकरी टीआई प्रदीप आर्या को सरकंडा थाने की जिम्मेदारी दी है। जबकि, इंस्पेक्टर विजय चौधरी को सकरी थाना प्रभारी बनाया गया है।

टीआई के साले हैं दोनों भाई

बताया जा रहा है कि जिस जमीन विवाद पर टीआई निलेश पांडेय पर गंभीर आरोप लगे हैं। वो दोनों भाई उनके साले हैं। टीआई के ससुराल में जमीन को लेकर दो भाइयों में विवाद चल रहा है। इस विवाद में टीआई पांडेय ने एक साले का पक्ष लिया और दूसरे साले की जमीन पर बाउंड्रीवाल बनाने वाले को संरक्षण दिया।

भाजपाइयों के विरोध के बाद हटाए गए थे थाना प्रभारी

बता दें कि दिवाली के दूसरे दिन सीपत थाना परिसर स्थित शौचालय में प्रधानमंत्री और सीएम का पोस्टर लगाने को लेकर जमकर बवाल हुआ था। इस दौरान भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी करते हुए टीआई गोपाल सतपथी और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की थी।

भाजपा नेताओं के दबाव में आकर एसएसपी रजनेश सिंह ने सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी को हटाकर रेंज साइबर थाने में पदस्थ किया है। वहीं, राजेश मिश्रा को सीपत थाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा पचपेड़ी थाना प्रभारी एसआइ श्रवण टंडन को हटाकर सरकंडा थाने में पदस्थ किया है।

कोनी थाना प्रभारी राहुल तिवारी को हटाकर कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, मोपका, बेलगहना और मल्हार चौकी के प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *