समय रैना ने मांगी माफी, बोले- “आपकी ताकत हमें बेहतर इंसान बनने की प्रेरणा देती है”

Spread the love

स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना एक बार फिर चर्चा में हैं। फरवरी में हुए विवाद के बाद अब उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर दिव्यांगों से माफी मांगते हुए कहा कि उनके शो से किसी को ठेस पहुँची हो तो उन्हें गहरा अफसोस है।

समय ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा—
“आज मेरा जन्मदिन है और इस मौके पर सिर्फ खुशी मनाने के बजाय, मैं उन सभी लोगों से माफी मांगना चाहता हूं जो दिव्यांग हैं और मेरे शो से आहत हुए।”

उन्होंने आगे कहा—
“हम, समय रैना, विपुल गोयल, सोनाली ठक्कर, निशांत तंवर और बलराज घोष, अपने शो से हुई तकलीफ के लिए गहरा खेद व्यक्त करते हैं। भविष्य में और अधिक संवेदनशील रहेंगे और समाज में दिव्यांग समुदाय द्वारा झेली जा रही चुनौतियों को लेकर जागरूकता फैलाने की पूरी कोशिश करेंगे। आपकी ताकत हमें बेहतर बनने की प्रेरणा देती है।”


विवाद कैसे शुरू हुआ?

  • इंडियाज़ गॉट लेटेंट विवाद: शो के एक एपिसोड में रणवीर अलाहबादिया द्वारा पेरेंट्स पर अश्लील टिप्पणी किए जाने से बवाल मचा।

  • नेत्रहीन नवजात का मजाक: इसके बाद एक NGO ने समय रैना पर आरोप लगाया कि उन्होंने स्टैंड-अप शो में SMA (स्पाइनल मस्क्यूलर अट्रॉफी) से पीड़ित एक नेत्रहीन नवजात का मजाक उड़ाया।

शो के दौरान समय ने कहा था कि “16 करोड़ का इंजेक्शन लेने के बाद भी बच्चे की गारंटी नहीं है। सोचो इंजेक्शन लगने के बाद बच भी गया और बड़ा होकर बोले कि मैं कवि बनना चाहता हूं।”


सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था—
“हम इन आरोपों से सचमुच परेशान हैं, ऐसे कंटेंट को रिकॉर्ड में रखना जरूरी है।”

हालांकि बाद में समय रैना को राहत देते हुए कोर्ट ने कहा कि वे अपनी लोकप्रियता और सोशल मीडिया प्रभाव का इस्तेमाल दिव्यांगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में करें।


अब समय की ये सार्वजनिक माफी और “बेहतर बनने का वादा” क्या लोगों के गुस्से को कम कर पाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *