सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को स्पष्ट किया कि वह उस वकील के खिलाफ कोई अवमानना कार्रवाई नहीं करेगा, जिसने मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बी.आर. गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की थी।
पीठ ने कहा कि इस मामले में अवमानना का कदम उठाने का उनका मन नहीं है।
यानी, सुप्रीम कोर्ट ने घटना को गंभीर मानते हुए भी वकील पर कोर्ट की अवमानना का केस चलाने से इनकार कर दिया।