सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025’ का शुभारंभ

Spread the love

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025’ का औपचारिक शुभारंभ 27 अक्टूबर 2025 को एचआरडी सेंटर में किया गया। केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) द्वारा 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक इस वर्ष के सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी”  थीम पर किया जा रहा है। निदेशक प्रभारी (सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र) श्री चित्त रंजन महापात्र इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

श्री महापात्र ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशकगण एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए. के. चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री प्रवीण निगम, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री पी. के. सरकार, कार्यपालक निदेशक (रावघाट) श्री अरुण कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (लौह) श्री तापस दासगुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. विनीता द्विवेदी, तथा मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ श्री सुनील सिंघल सहित संयंत्र के अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री सुनील सिंघल ने अतिथियों का स्वागत किया तथा उपस्थित जनों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। अपने स्वागत वक्तव्य में उन्होंने संयंत्र में 18 अगस्त से 17 नवम्बर 2025 तक चल रहे तीन माह के सतर्कता जन-जागरूकता अभियान की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।

छात्रा कुमारी नलिनी डड़सेना (कक्षा 10वीं, एसएसएस-10) तथा छात्र श्री सी. एच. पवनकल्याण (कक्षा 12वीं, भिलाई विद्यालय, सेक्टर-2) ने इस वर्ष की थीम पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी (सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र) श्री चित्त रंजन महापात्र ने विद्यार्थियों के विचारों की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में नैतिक उत्कृष्टता एवं सत्यनिष्ठा का पालन अत्यावश्यक है। उन्होंने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह को केवल एक औपचारिक आयोजन के रूप में नहीं, बल्कि सतर्कता, सुरक्षा एवं स्वच्छता के प्रति वर्षभर चलने वाले निरंतर संकल्प के रूप में देखा जाना चाहिए। उन्होंने संयंत्र के सतर्कता विभाग द्वारा प्रिवेंटिव विजिलेंस की संस्कृति को सुदृढ़ करने हेतु किए जा रहे सतत प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम में भारत के माननीय राष्ट्रपति, माननीय उपराष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री तथा केन्द्रीय सतर्कता आयोग के संदेशों का क्रमशः महाप्रबंधक (सतर्कता) सुश्री रेणु गुप्ता, महाप्रबंधक (सतर्कता) सुश्री दीप्ति राज, उप महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री नौशाद तथा वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता) श्री अनुराग मित्तल द्वारा वाचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री अंशुमान सिंह ने किया तथा अंत में महाप्रबंधक (सतर्कता) सुश्री रेणु गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *