सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह–2025 के अंतर्गत संयंत्र के सतर्कता विभाग द्वारा इस वर्ष की थीम “सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी” पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे चित्रकला, निबंध, स्लोगन, तात्कालिक भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में हॉस्पिटल सेक्टर स्थित पी.जी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग, भिलाई में द्विभाषी (हिन्दी एवं अंग्रेज़ी) भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके पश्चात उपस्थित सभी लोगों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई।
प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में पी.जी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य प्रो. डॉ. अभिलेखा बिस्वाल एवं महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्रीमती आर. रंजनी उपस्थित रहीं। निर्णायकगण ने प्रतिभागियों के वक्तव्यों का मूल्यांकन करने के साथ-साथ “सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर अपने विचार भी साझा किए।
कार्यक्रम में 25 विद्यार्थियों ने साथ “सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर अपने विचार प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किए और समाज में ईमानदारी तथा नैतिक मूल्यों के प्रसार का संदेश दिया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (सतर्कता) श्रीमती रेणु गुप्ता तथा वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता) श्री अनुराग मित्तल ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया और जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नैतिकता एवं सत्यनिष्ठा बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन पी.जी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राध्यापिका श्रीमती स्नेहा गुहा ने किया तथा प्रोफेसर डॉ. श्रीलता पिल्लई ने आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह केंद्रीय सतर्कता आयोग की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य भ्रष्टाचार के दुष्परिणामों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना एवं पारदर्शिता, जवाबदेही तथा नैतिक आचरण को प्रोत्साहित करना है। यह सप्ताह प्रतिवर्ष अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से नवंबर के प्रथम सप्ताह तक मनाया जाता है।