Tech Tips: दिवाली के फोटो-वीडियो से फोन हो रहा स्लो? ऐसे बढ़ाएं स्टोरेज और बनाएं स्मार्टफोन को फिर से फास्ट

Spread the love

फेस्टिव सीजन आते ही स्मार्टफोन की गैलरी फोटो और वीडियो से भर जाती है। ऊपर से शॉपिंग और सोशल मीडिया एप्स भी जगह घेर लेते हैं। नतीजा यह कि फोन स्लो होने लगता है, बैटरी जल्दी खत्म होती है और नई फाइल सेव करना मुश्किल हो जाता है। यहां तक कि डेटा लॉस का खतरा भी बढ़ सकता है।

लेकिन टेंशन लेने की जरूरत नहीं। कुछ आसान ट्रिक्स अपनाकर आप फोन की स्टोरेज तुरंत खाली कर सकते हैं और डिवाइस को फिर से तेज बना सकते हैं।


1. डुप्लिकेट फोटो-वीडियो डिलीट करें

त्योहारों में लोग कई बार एक ही पोज़ की दर्जनों तस्वीरें खींच लेते हैं। ये डुप्लिकेट फाइल्स फोन की मेमोरी सबसे ज्यादा घेरती हैं। गैलरी या क्लाउड में जाकर इन्हें डिलीट कर दें। इससे तुरंत स्पेस खाली होगा।


2. अनयूज्ड एप्स हटाएं

डाउनलोड किए गए लेकिन लंबे समय से इस्तेमाल न किए गए एप्स न सिर्फ स्टोरेज, बल्कि बैकग्राउंड में डेटा और बैटरी भी खर्च करते हैं। इन्हें तुरंत अनइंस्टॉल करें।


3. ट्रैश और रीसायकल बिन खाली करें

कई लोग सोचते हैं कि फोटो-वीडियो डिलीट करने से स्टोरेज खाली हो गई, लेकिन असल में वे रीसायकल बिन में 30 दिन तक पड़ी रहती हैं। अगर आपको तुरंत स्पेस चाहिए तो वहां जाकर फाइल्स को परमानेंटली डिलीट करें।


4. डाउनलोड्स फोल्डर चेक करें

PDFs, डॉक्युमेंट्स, फोटो या ऐप इंस्टॉलेशन फाइल्स डाउनलोड करके अक्सर हम भूल जाते हैं। ये सब डाउनलोड्स फोल्डर में जमा रहते हैं और जगह घेरते रहते हैं। इन्हें समय-समय पर हटाएं।


5. व्हाट्सएप मीडिया क्लीन करें

त्योहारों पर सबसे ज्यादा फोटो-वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप्स से आते हैं। “Manage Storage” फीचर का इस्तेमाल करके इन्हें आसानी से डिलीट करें। जरूरत की फाइल्स को Google Drive या iCloud जैसे क्लाउड स्टोरेज पर सेव कर लें।


✅ इन 5 आसान स्टेप्स को अपनाकर आप न सिर्फ फोन की स्पीड बढ़ा पाएंगे बल्कि बैटरी और डेटा सिक्योरिटी पर भी पॉजिटिव असर दिखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *