सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार कमजोर शुरुआत के साथ खुले। पिछले दिन जहां बाजार में अच्छी तेजी देखी गई थी, वहीं आज शुरुआती कारोबार में निवेशकों की धारणा सुस्त दिखी।
सेंसेक्स की चाल
-
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स गुरुवार सुबह 9:30 बजे तक 237 अंक या 0.28% गिरकर 84,760.00 पर आ गया।
-
बुधवार को यही सेंसेक्स 368 अंक की मजबूती के साथ 84,997.13 पर बंद हुआ था।
निफ्टी की स्थिति
-
एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी आज 76.55 अंक या 0.29% टूटकर 25,977.35 पर कारोबार कर रहा है।
-
बुधवार को निफ्टी 117 अंक चढ़कर 25,053.90 पर बंद हुआ था।
कुल मिलाकर, शुरुआती कारोबार में बाजार पर दबाव साफ दिख रहा है। अब दिनभर विदेशी निवेशकों की गतिविधियां, वैश्विक संकेत और सेक्टर-वार मूवमेंट पर ही बाजार की दिशा तय होगी।