इस्को इस्पात संयंत्र द्वारा बर्नपुर में दिनांक 11 से 15 नवम्बर 2025 तक एस.पी.एस.बी. अंतर इस्पात संयंत्र फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा फुटबॉल ग्राउंड, मरोदा सेक्टर में 01 नवम्बर 2025 को दोपहर 03:00 बजे से बी.एस.पी. फुटबॉल टीम के चयन हेतु चयन स्पर्धा आयोजित की गई है।
इस प्रतियोगिता में बी.एस.पी. / माइंस में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी/परिविक्षारत कार्मिक/वार्ड एवं टाउनशिप के बेरोजगार युवक ही भाग ले सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागी 01 नवम्बर 2025 को दोपहर 03:00 बजे के पूर्व निम्न चयनकर्ताओं श्री विश्वनाथ मजूमदार (मो नं 9407986538), श्री अब्दुल गफफार (मो. नं 9479275312) तथा श्री प्रोतिम घोष (मो. नं 7000845483) के पास अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। उप प्रबंधक (कीड़ा एवं सांस्कृतिक सुविधाएँ) श्री अभिजीत भौमिक इस चयन स्पर्धा के प्रमारी होंगे।