जेएलएन चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में विश्व रेबीज दिवस एवं सप्ताह 2025 मनाया गया

Spread the love

जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र (जे.एल.एन.एच. एवं आर.सी.), भिलाई ने विश्व रेबीज दिवस एवं सप्ताह 2025 को रेबीज की रोकथाम और नियंत्रण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रभावशाली कार्यक्रमों की श्रृंखला के साथ मनाया। यह आयोजन तत्कालीन कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. रविंद्रनाथ एम. के मार्गदर्शन में, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. विनीता द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारीगण (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. कौशलेंद्र ठाकुर, डॉ. उदय कुमार तथा तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. सौरभ मुखर्जी के सहयोग से संपन्न हुआ।

सप्ताहभर चले इस अभियान की शुरुआत बाल रोग वार्ड में विशेष जागरूकता सत्रों से हुई, जिसके बाद अस्पताल के फार्मेसी, आपातकालीन कक्ष और ओपीडी में इंटरैक्टिव कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस पहल को जेएलएन चिकित्सालय के साथ-साथ अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अंजोरा, गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, मर्रा (पाटन ब्लॉक) तथा राजहरा माइंस अस्पताल में भी आयोजित किया गया, जहाँ छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय समुदाय को रेबीज से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।

इन सत्रों में प्रतिभागियों को रेबीज की रोकथाम के लिए प्रमुख उपायों जैसे घाव की उचित देखभाल, समय पर पोस्ट-एक्सपोज़र टीकाकरण, रेबीज इम्युनोग्लोबुलिन के उपयोग और प्रारंभिक चिकित्सा परामर्श के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस जन-जागरूकता पहल से 470 से अधिक प्रतिभागियों को लाभ हुआ, जिनमें मरीज, परिचारक, विद्यार्थी, शिक्षक और चिकित्सालय कर्मचारी शामिल थे।

जागरूकता कार्यक्रमों का नेतृत्व डॉ. एस. पंडा, डॉ. एन.एस. ठाकुर, डॉ. मीता सचदेवा, डॉ. नूतन वर्मा, डॉ. कौशिक किशोर, डॉ. माला चौधरी, डॉ. आर. लता मिश्रा, श्रीमती रेजी वेणुगोपाल तथा डॉ. मनीषा कांगो द्वारा किया गया। बाल रोग विभाग की टीम और गुणवत्ता प्रबंधन विभाग (क्यूएमडी) ने इन गतिविधियों के सफल संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *