Aishwarya Rai Birthday Special: अगर करतीं ‘राजा हिंदुस्तानी’, तो क्या बन पातीं मिस वर्ल्ड? एक फैसला जिसने बदल दी पूरी जिंदगी

Spread the love

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार ऐश्वर्या राय बच्चन की जिंदगी सिर्फ उनकी सुंदरता से नहीं, बल्कि उनके सही समय पर लिए गए फैसलों से बनी है। उन्हीं में से एक था—आमिर खान की फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ को ठुकराना
कहते हैं, अगर उन्होंने उस वक्त ये फिल्म करी होती, तो शायद दुनिया कभी उन्हें “मिस वर्ल्ड” के नाम से नहीं जानती।


कैसे बदला एक फैसला उनकी किस्मत?

साल 1994 में जब ऐश्वर्या मॉडलिंग की दुनिया की स्टार बन चुकी थीं, तभी उन्हें ‘राजा हिंदुस्तानी’ ऑफर हुई थी।
लेकिन उसी समय उन्हें मिस इंडिया पेजेंट में हिस्सा लेने का मौका मिला।
फिल्म साइन करने का मतलब था—पेजेंट से दूरी।
और पेजेंट चुनना मतलब फिल्म का त्याग।

अगर उन्होंने फिल्म चुनी होती—
✅ शायद वो मिस इंडिया और फिर मिस वर्ल्ड 1994 नहीं बन पातीं।
✅ उनकी जिंदगी की दिशा पूरी तरह अलग होती।


मिस वर्ल्ड बनने से पहले ही थीं फिल्मों के ऑफर

एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया था—

“मिस इंडिया में हिस्सा लेने से पहले ही मुझे 4 फिल्मों के ऑफर मिले थे। लेकिन मैंने तय किया कि पहले पेजेंट करूंगी। अगर मैं मिस इंडिया में नहीं जाती, तो मेरी डेब्यू फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ होती।”

बाद में यह रोल करिश्मा कपूर को मिला और फिल्म सुपरहिट साबित हुई।


‘राजा हिंदुस्तानी’ का प्रीमियर और किस्मत का मोड़

फिल्म भले ही उन्होंने छोड़ी, लेकिन आमिर खान के बुलावे पर ऐश्वर्या प्रीमियर में पहुंचीं।
यहीं उनकी मुलाकात हुई संजय लीला भंसाली से, जो अपनी फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के लिए नई एक्ट्रेस खोज रहे थे।

पहले यह रोल करीना कपूर या मनीषा कोइराला को मिलने वाला था, लेकिन ऐश्वर्या से मुलाकात के बाद भंसाली ने फैसला बदल दिया।


‘हम दिल दे चुके सनम’ – करियर का मास्टरस्ट्रोक

साल 1999 की यह फिल्म ऐश्वर्या के करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट बनी।

  • उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली।

  • इसके बाद ऐश्वर्या ने देवदास, ताल, जोधा अकबर, धूम 2, गुरु जैसी हिट फिल्मों से बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की जगह पक्की कर ली।


मिस वर्ल्ड से ग्लोबल आइकन तक का सफर

  • 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज जीता।

  • कान फिल्म फेस्टिवल की पहली भारतीय जूरी मेंबर्स बनीं।

  • हॉलीवुड फिल्मों—The Pink Panther 2, Provoked, Mistress of Spices में काम किया।

  • 2009 में पद्मश्री, और 2012 में फ्रांस का ‘ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स’ अवॉर्ड मिला।


अगर उन्होंने ‘राजा हिंदुस्तानी’ चुनी होती, तो शायद ये सब नहीं होता…

विकल्प संभावित परिणाम
फिल्म करतीं मिस इंड‍िया/मिस वर्ल्ड शायद नहीं जीत पातीं
पेजेंट चुना विश्व सुंदरी बनीं और ग्लोबल लेवल पर पहचान मिली
फिल्म छोड़ी लेकिन यही फैसला बना सोने पर सुहागा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *