अगर आप जियो सिम इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। रिलायंस जियो और गूगल ने मिलकर एक खास ऑफर लॉन्च किया है जिसके तहत चुनिंदा जियो यूज़र्स को ₹35,000 कीमत वाला Google AI Pro सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा।
ये सुविधा पूरे 18 महीनों तक मिलेगी। यानी बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए आप गूगल के एडवांस AI टूल्स इस्तेमाल कर सकते हैं।
✅ कौन उठा सकता है इस ऑफर का फायदा?
-
आपकी उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए
-
आपके पास जियो का 5G अनलिमिटेड प्लान होना जरूरी है (शुरुआत ₹349 से)
-
ऑफर प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध
-
यह ऑफर 30 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुका है
Google AI Pro में क्या मिलेगा फ्री?
| सुविधा | क्या मिलेगा? |
|---|---|
| Google Gemini 2.5 Pro | एडवांस AI मॉडल — कंटेंट क्रिएशन, कोडिंग, रिसर्च के लिए |
| Veo 3.1 & Nano Banana Model | बेहतरीन फोटो और वीडियो जनरेशन फीचर्स |
| Notebook LM (Pro Access) | स्टूडेंट्स और रिसर्चर्स के लिए स्मार्ट स्टडी टूल |
| 2TB Cloud Storage | फोटो, ड्राइव, जीमेल और व्हाट्सएप बैकअप के लिए |
| 1,000 AI Credits/Month | हाई-एंड एआई टास्क के लिए स्पेशल क्रेडिट्स |
फ्री सब्सक्रिप्शन ऐसे करें एक्टिवेट
-
अपने फोन में MyJio App खोलें
-
होमपेज पर दिख रहे “Claim Now” बटन पर टैप करें
-
आवश्यक जानकारी भरें
-
कन्फर्म होने के बाद Google AI Pro का फ्री एक्सेस शुरू हो जाएगा
इस प्लान से क्या-क्या कर सकते हैं?
-
AI की मदद से वीडियो और इमेज बनाएं
-
Gmail, Docs और Slides में स्मार्ट तरीके से ईमेल, डॉक्यूमेंट या प्रेजेंटेशन तैयार करें
-
रिसर्च, पढ़ाई, कोडिंग और कंटेंट राइटिंग में मिलेगी मदद
-
व्हाट्सएप चैट्स, फोटो और डॉक्युमेंट्स के लिए 2TB का सुपर स्टोरेज
-
AI टूल्स के जरिए YouTube वीडियो स्क्रिप्ट, ब्लॉग, प्रोजेक्ट रिपोर्ट आदि मिनटों में तैयार कर सकते हैं
किसके लिए सबसे ज़्यादा फायदेमंद?
-
कॉलेज स्टूडेंट्स
-
रिसर्च स्कॉलर्स
-
कंटेंट क्रिएटर्स
-
यंग प्रोफेशनल्स और डिज़ाइनर्स
-
AI सीखने वाले यूथ
ये ऑफर एयरटेल के उस प्लान के बाद आया है जिसमें कंपनी ने अपने ग्राहकों को Perplexity Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया था।