Chhattisgarh Rajat Mahotsav 2025: पीएम मोदी पहुंचे रायपुर, सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में बच्चों से की ‘दिल की बात’

Spread the love

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस (रजत जयंती वर्ष) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह रायपुर पहुंचे। माना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, दोनों उपमुख्यमंत्री और अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। पीएम मोदी इस विशेष अवसर पर कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं।


सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में बच्चों से भावनात्मक मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवा रायपुर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल पहुंचकर ‘दिल की बात – जीवन का उपहार’ समारोह में हिस्सा लिया।
यहाँ उन्होंने उन 2500 बच्चों से मुलाकात की, जिनका जन्मजात हृदय रोग का सफल इलाज इस अस्पताल में नि:शुल्क किया गया है।

  • पीएम ने बच्चों व उनके माता-पिता से बातचीत करते हुए कहा कि,
    “इन बच्चों की मुस्कान ही मानवता के लिए सबसे बड़ा उपहार है।”

  • मोदी ने अस्पताल के नि:शुल्क हृदय उपचार को ‘सेवा ही संकल्प’ का सच्चा उदाहरण बताया।


देश के पहले डिजिटल ट्राइबल म्यूज़ियम का होगा उद्घाटन

स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ को एक अनोखी सौगात देंगे—
शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय, जिसे देश का पहला डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम कहा जा रहा है।

स्थान: नवा रायपुर, सेक्टर-24
लागत: लगभग ₹50 करोड़
खासियतें:

  • अत्याधुनिक VFX तकनीक

  • डिजिटल स्क्रीन, प्रोजेक्शन सिस्टम

  • मोबाइल QR कोड स्कैन कर कहानियों का अनुभव
    यह संग्रहालय उन आदिवासी वीरों को समर्पित है जिन्होंने अंग्रेज़ी शासन के खिलाफ संघर्ष कर अपना बलिदान दिया।


पीएम मोदी का एक दिन का कार्यक्रम (शेड्यूल)

समय कार्यक्रम
सुबह 9:40 बजे माना एयरपोर्ट, रायपुर पर आगमन
सुबह 10:00 बजे सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में ‘दिल की बात’ कार्यक्रम
सुबह 10:45 बजे ब्रह्माकुमारीज के “शांति शिखर” का उद्घाटन
सुबह 11:45 बजे नई विधानसभा में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण एवं भवन का उद्घाटन
दोपहर 1:30 बजे शहीद वीर नारायण सिंह डिजिटल म्यूज़ियम का लोकार्पण
दोपहर 2:30 बजे छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव एवं राज्योत्सव का शुभारंभ
शाम 4:30 बजे दिल्ली प्रस्थान

महोत्सव का महत्व

  • यह वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने का प्रतीक है।

  • इस समारोह में संस्कृति, विकास, जनजातीय गौरव और नई तकनीक—सभी का समावेश है।

  • प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी से यह आयोजन और अधिक खास बन गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *