नीता अंबानी मना रहीं अपना 62वां बर्थडे, ऐसे बनीं सेवा-समर्पण की मिसाल

Spread the love

‘सच्चा नेतृत्व करुणा से शुरू होता है – दूसरों में वो क्षमता देखने से, जो बाकी नहीं देख पाते।’ – नीता एम. अंबानी

रिलायंस फाउंडेशन और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपर्सन और फाउंडर नीता मुकेश अंबानी आज अपना 62वां जन्मदिन मना रही हैं। नीता अंबानी के जीवन का सफर सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण की गहराइयों से जुड़ा हुआ है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर उद्योग जगत तक कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

इन सभी के अलावा कला और खेल के क्षेत्र में भी नीता अंबानी का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने अपने सेवा और समर्पण के भाव से यह साबित किया है कि बदलाव केवल तभी सार्थक होता है, जब समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ने का अवसर मिले। उनकी यह सोच समाज के लिए बेहद कल्याणकारी है।

शिक्षा-खेल समेत इन क्षेत्रों में बड़ा योगदान

नीता अंबानी ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी मिसाल पेश की है। उन्होंने ‘धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल’ में समग्र शिक्षा को बढ़ावा दिया। यहां पर बच्चों को पढ़ाई के साथ ही सोचने, समझने और खुद को निखारने का अवसर मिलता है। इस संस्थान में बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ ही दुनिया को देखने का नया दृष्टिकोण मिलता है।

वहीं, स्वास्थ्य के क्षेत्र में नीता अंबानी ने समाज के प्रति समर्पण का भाव पेश किया है। उन्होंने ‘सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल’ की स्थापना की, जो आज के समय में भरोसे और गुणवत्तापूर्ण सेवा का महत्वपूर्ण केंद्र बन चुका है।

नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन के माध्यम से गांवों के विकास से लेकर महिलाओं की आजीविका, शिक्षा और आपदा राहत जैसे अनेक पहलों के तहत लगातार लोगों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं। कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी नीता अंबानी की गहरी रुचि रही है। उन्होंने ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ (एनएमएसीसी) की स्थापना की। यह सांस्कृतिक केंद्र सिर्फ 1 साल के अंदर ही भारतीय रचनात्मकता और विरासत को नई पहचान देने वाला मंच बन गया है। यहां पर सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के दर्शक भारतीय संस्कृति से जुड़ते हैं।

खेल के क्षेत्र में भी अहम रोल

नीता मुकेश अंबानी का खेल के क्षेत्र में भी बड़ा योगदान है। उन्होंने जमीनी स्तर पर खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों में बेहतर बनने की भावना को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह ‘मुंबई इंडियंस’ की संस्थापक हैं। साथ ही नीता अंबानी ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की सदस्य के रूप में भारतीय खिलाड़ियों के लिए अवसरों को बढ़ाने और देश के खेल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए काम किया है।

नीता अंबानी का शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा से लेकर खेल और संस्कृति में योगदान समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अलग-अलग क्षेत्रों में नीता अंबानी के कार्य और युवाओं के लिए विकास व अवसर का मंच करने में उनकी अहम भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *