VinFast Dealerships: कंपनी ने देश में 24 शोरूम खोले, ग्राहक यहां जाकर ले पाएंगे कार का एक्सपीरियंस

Spread the love

वियतनाम की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी विनफास्ट भारतीय बाजार में आ चुकी है। कंपनी ने देश में 24 डीलरशिप ओपन भी कर दी हैं। 2025 के आखिर तक देश भर में 35 डीलरशिप का अपना लक्ष्य हासिल करने का प्लान है। जिससे वो भारत में खुद की स्थिति को मजबूत करना चाहती है। यह भारतीय ग्राहकों को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का अनुभव देने के अपने मिशन में एक बड़ा मील का पत्थर है।

विनफास्ट इंडिया के CEO, तपन घोष ने कहा, “सस्टेनेबल मोबिलिटी के लिए भारत का उत्साह हमें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। हमारे ब्रांड एक्सपीरियंस शोरूम का तेज़ी से विस्तार भारतीय बाजार के प्रति विनफास्ट की लंबी अवधि की प्रतिबद्धता को दिखाता है। हमारा लक्ष्य सिर्फ EV बेचना नहीं है, बल्कि सस्टेनेबिलिटी और इनोवेशन पर आधारित एक प्रेरणादायक, ग्राहक-केंद्रित यात्रा प्रदान करना है।”

इन शहरों में खुल गए शोरूम

अभी कंपनी ने शोरूम दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता, अहमदाबाद, हैदराबाद, सूरत, पुणे, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, नागपुर, आगरा, लुधियाना, जयपुर, कोच्चि, भुवनेश्वर, बड़ौदा और राजकोट जैसे शहरों में शोरूम ओपन किए हैं। कंपनी अपने हर आउटलेट में मॉडर्न डिजाइन के साथ शानदार डिस्प्ले एरिया दे रही। ये ग्राहकों को एक ब्रांड का शानदार एक्सपीरियंस भी देगा।

फिलहाल 2 मॉडल का डिस्प्ले

विनफास्ट के इस शोरूम पर VF 6 और VF 7 का एक्सपीरियंस किया जा सकता है। ये जो एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, प्रीमियम क्वालिटी और सस्टेनेबल डिज़ाइन के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। अपने रिटेल नेटवर्क का विस्तार करने के अलावा, विनफास्ट भारत में एक व्यापक EV इकोसिस्टम बना रहा है जो बिक्री, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और बिक्री के बाद की सेवाओं को इंटीग्रेट करता है।

तमिलनाडु में शुरू किया प्लांट

कंपनी ने चार्जिंग, मेंटेनेंस और सड़क किनारे सहायता के लिए देश भर में मजबूत समर्थन सुनिश्चित करने के लिए रोडग्रिड, myTVS, कैस्ट्रोल इंडिया और ग्लोबल एश्योर के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। कंपनी की तमिलनाडु के थूथुकुडी में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है। ये 400 एकड़ में फैला है। पहले फेज में VF6 और VF7 को असेंबल करने के लिए डिजाइन किया गया है। जिसकी शुरुआती कैपेसिटी हर साल 50,000 गाड़ियों की होगी। इसे बढ़ाकर 1,50,000 यूनिट्स तक किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *