म्यूल अकाउंट के जरिये सायबर ठगी का खुलासा:युवक ने खाता खुलवाकर सायबर अपराधियों को दिया, उसी खाते में जमा हुई ठगी की राशि

Spread the love

दुर्ग जिले की थाना पद्मनाभपुर पुलिस ने एक ऐसे युवक को अभिरक्षा में लिया है जो अपने बैंक खाते का इस्तेमाल सायबर ठगी की रकम प्राप्त करने के लिए करता था। आरोपी को भारत सरकार के समन्वय पोर्टल के माध्यम से मिली शिकायत के आधार पर चिन्हित किया गया। पुलिस के अनुसार समन्वय पोर्टल से मिली सूचना के आधार पर थाना पद्मनाभपुर क्षेत्र में एक म्यूल अकाउंट से संबंधित गतिविधियों की पुष्टि हुई। जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपी ने अपना बैंक खाता सायबर अपराधियों को ठगी की रकम ट्रांसफर करने के लिए उपलब्ध कराया था।

ऑनलाइन जमा हुई ठगी की राशि

जांच में सामने आया कि आरोपी रोहित कुमार श्रीवास्तव (25 वर्ष) ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र में खाता खुलवाया था। इस खाते में 22 मार्च 2025 को ऑनलाइन माध्यम से 23,310 रुपए की ठगी की राशि जमा हुई थी।

आरोपी ने यह जानते हुए भी कि यह रकम ऑनलाइन ठगी से संबंधित है, खाते में धन स्वीकार किया और अवैध आर्थिक लाभ प्राप्त किया। बता दें कि पद्मनाभपुर पुलिस सायबर अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए बैंकिंग डेटा और तकनीकी विश्लेषण कर रही है।

बैंक डिटेल्स जब्त, अन्य खातों की जांच

पुलिस ने बताया कि आरोपी के बैंक डिटेल्स जब्त कर आगे की जांच जारी है। प्राथमिक जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि यह खाता अन्य सायबर अपराधियों के नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है, जो देशभर में ऑनलाइन ठगी की रकम को एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर कर रहे हैं।

पुलिस लगातार ऐसे मामलों में कार्रवाई कर रही है। पुलिस आम नागरिकों से अपील कर रही है कि वे किसी अज्ञात व्यक्ति के कहने पर अपने बैंक खाते, एटीएम कार्ड या यूपीआई आईडी का उपयोग किसी अन्य को न करने दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *