एनसीक्यूसी-2023 के क्वालिटी महाकुंभ की  तैयारियां जोरों पर…!

Spread the love

क्वालिटी गुरु श्री डी के श्रीवास्तव ने पूजा अर्चना के साथ तैयारियों का किया शुभारंभ

आज दिनाँक 26.12.2023 को क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं भारत के क्वालिटी गुरु श्री डी के श्रीवास्तव ने क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआई) द्वारा 4 से 7 जनवरी, 2024 के मध्य नेशनल कन्वेन्शन ऑन क्वालिटी कन्सेप्टस (एनसीक्यूसी 2023) के 37वें राष्ट्रीय सम्मेलन -2023 के आयोजन की तैयारी की समीक्षा की। उल्लेखनीय है की भारत के क्वालिटी गुरु श्री डी के श्रीवास्तव के नेतृत्व मे श्री रामदेवबाबा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, नागपुर में आयोजित होने वाले क्वालिटी कन्सेप्टस के इस महाकुम्भ मे देशभर के 650 से अधिक संस्थान के लगभग 2200 से अधिक क्वालिटी कन्सेप्टस टीमे तथा 12,000 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। ईडी(क्यूसीएफआई) श्री डी के श्रीवास्तव ने बताया की इस वर्ष एनसीक्यूसी 2023 की मेजबानी क्यूसीएफआई, नागपुर चैप्टर को सौंपी गई है। जिसमे क्यूसीएफआई के देशभर मे फैले 33 चैप्टर्स आपना योगदान देंगे।

इस समीक्षा बैठक मे क्यूसीएफआई हेड क्वार्टर से ईडी (क्यूसीएफआई) श्री डी के श्रीवास्तव, एडिशनल डायरेक्टर(ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट) श्री वी के बी दास, सीनियर फैकल्टी श्री आर श्रीनिवासन, नागपुर चैप्टर के सचिव श्री विवेक श्रोति, काउंसिल मेंबर श्री विवेक जोशी, कॉलेज के डीन डॉक्टर राजीव खैरे, भिलाई चैप्टर के पीआरओ श्री सत्यवान नायक एवं कोषाध्यक्ष श्री वी के चौधरी,नागपुर चैप्टर के अभय गिरोड़े, प्रवीण,निशान राव, संजय नथवानी तथा श्री पंकज गुप्ता व अन्य सदस्यगण उपस्थित थे। क्यूसीएफआई के निदेशक एवं भिलाई चैप्टर के सचिव श्री जीपी सिंह डिजिटली जुड़े हुए थे। विदित हो कि इस महा आयोजन में क्यूसीएफआई भिलाई चैप्टर को हाल मैनेजमेंट तथा फूड मैनेजमेंट जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बैठक के पश्चात क्यूसीएफआई के उपस्थित सदस्यों ने श्री डीके श्रीवास्तव को विभिन्न तैयारी का जमीनी अवलोकन कराया। इसके साथ ही ईडी (क्यूसीएफआई) श्री डी के श्रीवास्तव द्वारा पूजा अर्चना कर तैयारी का शुभारंभ किया गया। श्री श्रीवास्तव ने विभिन्न कमेटियों के लीडर्स बातचीत कर को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। जिससे इस महाकुंभ का सफल आयोजन किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *