सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 के अंतर्गत सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सतर्कता विभाग द्वारा 31 अक्टूबर 2025 को प्रातः 7:00 बजे इस्पात भवन से इक्विपमेंट चौक तक ‘वॉकथॉन’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शपथ दिलाकर संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री चित्त रंजन महापात्र ने वॉकथॉन को झंडी दिखाकर रवाना किया।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 का विषय “सत्यनिष्ठा: हमारी साझा जिम्मेदारी” रखा गया है। इस वॉकथॉन का उद्देश्य समाज में सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता तथा भ्रष्टाचार के विरोध के प्रति जन-जागरूकता फैलाना रहा।
इस अवसर पर निदेशक प्रभारी चित्त रंजन महापात्र, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस. मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए. के. चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री प्रवीण निगम, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइंस) श्री बी. के. गिरी, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री राकेश कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री पी. के. सरकार, कार्यपालक निदेशक (रावघाट) श्री अरुण कुमार सहित संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारीगण, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सदस्य, खेल, सांस्कृतिक एवं नगर सेवाएं विभाग के प्रतिनिधि, कर्मचारी तथा इस्पात नगरी के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सतर्कता विभाग से अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मुख्य महाप्रबंधक एवं सहायक मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री सुनील सिंघल, महाप्रबंधक श्री संदीप गुप्ता, सुश्री रेनू गुप्ता, सुश्री दीप्ति, उपमहाप्रबंधक श्री अंशुमान सिंह, श्री नौशाद, वरिष्ठ प्रबंधक श्री अनुराग मित्तल, सहायक प्रबंधक श्री प्रफुल करोडे एवं श्री राम प्रवेश भी उपस्थित रहे।
प्रत्येक वर्ष केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इस सप्ताह का उद्देश्य जन-जन में ईमानदारी, पारदर्शिता और भ्रष्टाचार के विरोध के प्रति जागरूकता का प्रसार करना है।