PM मोदी बोले – भारत अब टेक्नोलॉजी का उपभोक्ता नहीं, परिवर्तन का लीडर है | 1 लाख करोड़ की RDI स्कीम लॉन्च

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित इमर्जिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी इनोवेशन कॉन्क्लेव (ESTIC) 2025 में भाग लिया और देश के रिसर्च इकोसिस्टम को मजबूती देने के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की Research, Development & Innovation (RDI) Scheme Fund की शुरुआत की।

पीएम मोदी ने कहा, “भारत अब सिर्फ टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करने वाला देश नहीं रहा, बल्कि वह टेक्नोलॉजी से बदलाव लाने का पायोनियर और ग्लोबल लीडर बन चुका है। आज दुनिया का सबसे सफल डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर भारत के पास है।”


मोदी के भाषण की मुख्य बातें

  • टेक्नोलॉजी + इनोवेशन = बड़ा परिवर्तन
    “जब विज्ञान पैमाना तय करता है, जब इनोवेशन समावेशी बनता है और जब टेक्नोलॉजी बदलाव को प्रेरित करती है, तब बड़ी उपलब्धियां जन्म लेती हैं।”

  • R&D को मिलेगा बूस्ट
    सरकार अब ऐसे माहौल पर काम कर रही है जहां शोध और नवाचार करना आसान हो, ताकि भारत में एक मॉडर्न इनोवेशन इकोसिस्टम तैयार हो सके।

  • डिजिटल पावर वाला भारत
    “आज भारत का UPI, आधार, डिजिलॉकर, कोविन जैसे प्लेटफॉर्म दुनिया के लिए रोल मॉडल हैं।”
    भारत एथिकल और मानव-केंद्रित AI के लिए वैश्विक फ्रेमवर्क तैयार करने में भी अहम भूमिका निभा रहा है।


ESTIC 2025: विज्ञान और टेक्नोलॉजी का बड़ा मंच

  • कॉन्फ्रेंस 5 नवंबर तक चलेगा।

  • इसमें 3,000+ प्रतिभागी, जिनमें नोबेल पुरस्कार विजेता, वैज्ञानिक, इनोवेटर्स और पॉलिसी मेकर्स शामिल होंगे।

  • उद्देश्य – उद्योग, शोध संस्थानों और युवाओं को आपस में जोड़कर सहयोग का प्लेटफॉर्म तैयार करना।


इन 11 प्रमुख सेक्टरों पर होगी चर्चा

प्रमुख सेक्टर फोकस
Advanced Materials & Manufacturing नई तकनीक से उत्पादन सुधार
Artificial Intelligence Ethical AI और innovation
Bio-Manufacturing बायोटेक्नोलॉजी आधारित प्रोडक्शन
Blue Economy समुद्री संसाधन और समुद्री विकास
Digital Communication 5G, 6G और अगली पीढ़ी की कनेक्टिविटी
Electronics & Semiconductors चिप निर्माण और स्वदेशी तकनीक
Agriculture Tech स्मार्ट खेती, ड्रोन और AI आधारित कृषि
Energy ग्रीन एनर्जी, हाइड्रोजन और सौर ऊर्जा
Environment & Climate जलवायु परिवर्तन और सस्टेनेबिलिटी
Health & Medical Tech हेल्थकेयर AI, टेलीमेडिसिन, मेड-टेक
Quantum & Space Tech क्वांटम कंप्यूटिंग और स्पेस मिशन

क्यों खास है यह पहल?

✅ स्टार्टअप्स, रिसर्चर और इंडस्ट्री को एक साथ लाने की कोशिश
✅ इनोवेशन को जमीन पर उतारने के लिए फंडिंग + पॉलिसी सपोर्ट
✅ युवाओं को रिसर्च के लिए मिलेगा ग्लोबल लेवल का प्लेटफॉर्म
✅ Make in India, Digital India और Viksit Bharat 2047 की दिशा में बड़ा कदम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *