कैपकॉन-2025 के तहत “एण्टीन्यूक्लियर एण्टीबॉडी (एएनए) स्क्रीनिंग एवं कन्फर्मेशन” विषय पर प्री-कॉन्फ्रेंस कार्यशाला का आयोजन जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र, भिलाई में किया गया।
विभिन्न संस्थानों से आए 30 से अधिक प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला में भाग लेकर एएनए परीक्षण की विधियों, तकनीकी पहलुओं एवं नैदानिक उपयोगिता पर व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ. विनिता द्विवेदी उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में चिकित्सा विभाग के पूर्व कार्यपालक निदेशक डॉ. एम. रविंद्रनाथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ. कौशलेंद्र ठाकुर एवं डॉ. उदय कुमार उपस्थित थे।
इस कार्यशाला का संचालन सीनियर कंसल्टेंट डॉ. प्रिया साहू द्वारा किया गया। उन्होंने एएनए परीक्षण के सिद्धांतों, तकनीकों एवं स्व-प्रतिरक्षी (ऑटोइम्यून) विकारों के निदान में इसकी नैदानिक महत्ता पर एक अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं सहभागात्मक सत्र प्रस्तुत किया। अपने सत्र में उन्होंने सटीक स्क्रीनिंग एवं कन्फर्मेटरी परीक्षणों की भूमिका पर विशेष बल देते हुए प्रतिभागियों को इस महत्वपूर्ण परीक्षण की बारीकियों से अवगत कराया।
चिकित्सालय के वरिष्ठ अधिकारी अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ. मनीषा कांगो, डॉ. निली एस. कुजुर, उप-मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ. गुरमीत सिंह, वरिष्ठ कंसल्टेंट डॉ. गायत्री नट्टी, कंसल्टेंट डॉ. दीपक कुमार दाशमोपात्रा एवं कंसल्टेंट डॉ. प्रतीक शिवप्पा शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय वरिष्ठ कंसल्टेंट डॉ. आकांक्षा शर्मा द्वारा किया गया। कार्यशाला का समापन सहभागियों के साथ एक रोचक चर्चा एवं फीडबैक सत्र के साथ हुआ।