दुर्ग, 03 नवंबर 2025/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा भर्ती के माध्यम से विगत दिवस 38 पद हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त विज्ञापित पदों में से 22 पदों हेतु दस्तावेज सत्यापन एवं लिखित/कौशल परीक्षा के लिए संवर्गवार मेरिट अभ्यर्थियों की सूची तथा परीक्षा समय सारिणी तिथि की सूचना को जिले के विभागीय वेबसाईट www.durg.gov.in में अपलोड की गई है। विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट durg.gov.in में देखी व डाउनलोड की जा सकती है।