सूदखोर तोमर बंधुओं को हाईकोर्ट से करारा झटका, 154 दिनों से फरार – पुलिस अब तक खाली हाथ

Spread the love

रायपुर। सूदखोरी, रंगदारी, हत्या की कोशिश और मारपीट जैसे गंभीर आरोपों में फरार चल रहे कुख्यात तोमर भाई वीरेंद्र और रोहित तोमर को बड़ी कानूनी मार पड़ी है। दोनों की अग्रिम जमानत याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। हालांकि 154 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस इन दोनों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

इससे पहले स्थानीय अदालत दोनों की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दे चुकी है और एसएसपी ने उनकी गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित किया हुआ है, लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।


कैसे शुरू हुआ मामला?

  • 2 जून को तेलीबांधा थाने में पहली FIR रोहित तोमर के खिलाफ मारपीट के मामले में दर्ज हुई।

  • इसके बाद पुरानी बस्ती थाने में छह और FIR दर्ज हुईं।

  • कुल मिलाकर सिर्फ एक महीने में 7 केस दर्ज हो चुके हैं।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने तोमर भाइयों के घर से:
✔ 35 लाख रुपये नकद
✔ 70 तोला सोना
✔ 125 ग्राम चांदी
✔ और 4 लग्जरी गाड़ियां जब्त कीं।


हाईकोर्ट से परिवार को राहत, लेकिन मुख्य आरोपी पर शिकंजा और कड़ा

बिलासपुर हाईकोर्ट ने रोहित तोमर की पत्नी भावना तोमर सहित परिवार के अन्य सदस्यों को अग्रिम जमानत दे दी है। याचिका में आरोप लगाया गया था कि छोटे मारपीट के केस को पुलिस ने “आर्गेनाइज क्राइम” की शक्ल देकर पूरे परिवार को फंसाया है।
सुनवाई चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा की बेंच में हुई और कोर्ट ने परिवार को अस्थायी राहत दी, लेकिन रोहित और वीरेंद्र तोमर की याचिका खारिज कर दी।


पुलिस पर उठ रहे सवाल – हाईटेक अपराधी नहीं पकड़ पा रही ‘स्मार्ट पुलिस’

जनता और कानूनी हलकों में अब सवाल उठ रहा है कि:

  • जब पुलिस नॉर्थ-ईस्ट जैसे दूरस्थ इलाकों से अपराधियों को पकड़कर ला सकती है,

  • तो राजधानी रायपुर में छिपे दो फरार सूदखोर भाइयों को क्यों नहीं ढूंढ पा रही?

लोग इसे पुलिस की सर्विलांस सिस्टम की नाकामी और कार्यप्रणाली पर सवाल के रूप में देख रहे हैं।


फरार रहते हुए कोर्ट में दाखिल हुई चार्जशीट

पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने करीब 22 सौ पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश की है। इसमें:

  • शुभ्रा सिंह तोमर, भावना तोमर, दिव्यांश सिंह, बंटी सहारे और जीतेंद्र देवांगन को आरोपी बनाया गया है।

  • वीरेंद्र और रोहित तोमर का नाम चार्जशीट में फरार के रूप में दर्ज किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *