तेज रफ्तार कार ने बाइक को ठोंका: दो सगे भाइयों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर, जगदलपुर से रायगढ़ जाते वक्त हादसा

Spread the love

महासमुंद – छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले में एक तेज रफ्तार में कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनादस्त था कि, बाइक सवार दो सगे भाई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक ममेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ममेरा भाई को रायपुर रिफर किया गया। मामला सरायपाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 32 वर्षीय जयराम नागवंशी, ओम प्रकाश उम्र 16 वर्ष और घायल लिंगूराज नागवंशी 16 वर्ष के रूप में की गयी है। तीनों भाई रायगढ़ और जशपुर के रहने वाले थे। गमी कार्यक्रम में आ रहे थे।बताया जा रहा है कि, बाइक सवार तीनों भाई मंगलवार को लोहांडीगुड़ा जगदलपुर से रायगढ़ जा रहे थे तभी परसदा के पास एक तेज रफ्तार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनादस्त था कि, बाइक सवार दो सगे भाई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक ममेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गए।

रायगढ़ में बेकाबू कार ने तीन लोगों की ली जान
वहीं 2 नवम्बर को रायगढ़ जिले में 30 अक्टूबर को हुए सड़क हादसे का सीासीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी वीडियो में आप देख सकते है कि, ग्राम खम्हा के चाल्हा चैक के पास एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी महिला और बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त है कि, तीनों की मौके पर मौत हो गई। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।

आरोपियों की तलाश जारी
बताया जा रहा है कि, 30 अक्टुबर को ग्राम खम्हा के पास एक तेज रफ्तार कार से सड़क किनारे खड़ी महिला और बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त है कि, तीनों की मौके पर मौत हो गई। तीनों की पहचान मृतका ललिता मिंज, मृतक फकीर और मोहन पटेल के रूप में हुई। वहीं कार में सवार युवती और दो युवक घटना के बाद मौके से फरार हो गए। धरमजयगढ़ पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *