स्कूल जा रही छात्रा को बाइक ने मारी टक्कर, मौत:दुर्ग में रोज की तरह स्कूल जा रही थी; धमधा-खैरागढ़ मार्ग पर हादसा

Spread the love

दुर्ग जिले में स्कूल जा रही कक्षा 6वीं की छात्रा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा 4 नवंबर की सुबह करीब 9 बजे का है। धमधा-खैरागढ़ मार्ग पर धरमपुरा और बरहापुर चौक के बीच एक तेज रफ्तार बाइक ने बच्ची को टक्कर मार दी। मामला धमधा थाना क्षेत्र का है। मृत बच्ची छाया साहू ग्राम धरमपुरा की रहने वाली थी, जो रोज की तरह साइकिल से शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला बरहापुर जा रही थी। तभी यह हादसा हुआ।

टक्कर के बाद फेंका गई बच्ची

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार को छाया साहू सुबह करीब 9 बजे साइकिल लेकर घर से स्कूल के लिए निकली थी। जब वह विशेषर देवांगन के खेत के पास पहुंची, तभी खैरागढ़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक (क्रमांक CG 04 QP 2505) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि बच्ची सड़क पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत बच्ची को उठाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।

लापरवाही से गाड़ी चला रहा युवक

स्थानीय लोगों के मुताबिक बाइक चला रहा युवक माधवन यादव ग्राम गोरपा का रहने वाला है। वह अपनी मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार और लापरवाही से चला रहा था। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही धमधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की।

होनहार थी छात्रा

बच्ची के परिजनों ने बताया कि उनकी नातिन रोजाना इसी रास्ते से स्कूल जाती थी। वह बहुत होनहार थी, रोज साइकिल से स्कूल जाती थी। आज सुबह भी हमेशा की तरह 9 बजे घर से निकली थी, लेकिन किसे पता था कि वापस नहीं लौटेगी। गांव में इस घटना के बाद मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

तेज रफ्तार पर लगाम नहीं

गांव के लोगों का कहना है कि धमधा-खैरागढ़ रोड पर आए दिन वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं और कई बार शिकायत के बावजूद यहां स्पीड ब्रेकर नहीं बनाए गए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस सड़क पर ट्रैफिक नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *