दुर्ग, 05 नवम्बर 2025/ कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार दुर्ग जिले के विभागों एवं कार्यालयों में ई-ऑफिस के क्रियान्वयन, सुचारू रूप से संचालन एवं उनके प्रयोगों के संबंध में प्रशिक्षण 06 नवम्बर 2025 को प्रातः 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक विश्वनाथ यादव तामस्कर पी.जी. आटोनामस कालेज दुर्ग (साइंस कॉलेज दुर्ग) में आयोजित की गई है। जिन विभागों को ई-ऑफिस संचालन में समस्या हो रही है, संबंधित विभाग के अधिकारी स्वयं या अपने कर्मचारी को नियत दिनांक/समय/स्थल पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने सुनिश्चित करे।