भिलाई इस्पात संयंत्र में ‘फायर सेफ्टी क्वेस्ट’ प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग द्वारा 04 नवम्बर 2025 को मानव संसाधन विकास केंद्र के सभागार में “फायर सेफ्टी क्वेस्ट” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में संयंत्र के विभिन्न विभागों के लगभग 175 गैर कार्यपालक कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य कर्मचारियों में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना, आग से संबंधित खतरों और सुरक्षा उपायों की जानकारी देना तथा आपातकालीन परिस्थितियों में उचित एवं त्वरित प्रतिक्रिया की क्षमता विकसित करना था। इस ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी ने कर्मचारियों के ज्ञान में वृद्धि के साथ-साथ अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को भी प्रोत्साहित किया।

यह प्रतियोगिता कुल 50 प्रश्नों पर आधारित थी, जिनमें संयंत्र की अग्नि सुरक्षा, गैस सुरक्षा, बहुमंज़िली इमारतों से संबंधित जोखिमों के साथ-साथ प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों की पहचान तथा उनके सही उपयोग की विधि से जुड़े विषय शामिल थे।  विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार (सेलम किचन वेयर) से पुरस्कृत किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) श्री देबदत्त सतपथी और मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री बी. के. महापात्र के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अतिरिक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री संजय धवस, अग्निशमन अधिकारी श्री योगेश कुमार शर्मा एवं श्री अमन कुमार का विशेष योगदान रहा।

उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र जैसे विशाल औद्योगिक प्रतिष्ठान में कार्यरत प्रत्येक कर्मचारी का अग्नि सुरक्षा के प्रति सजग और प्रशिक्षित रहना अत्यंत आवश्यक है। आग लगने जैसी आकस्मिक घटनाओं में सतर्कता, संयम और त्वरित निर्णय क्षमता के माध्यम से न केवल जान-माल की हानि को रोका जा सकता है, बल्कि उत्पादन प्रक्रिया की निरंतरता भी सुनिश्चित की जा सकती है। कर्मचारियों को आग की रोकथाम, अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग तथा आपातकालीन निकासी प्रक्रियाओं की व्यावहारिक जानकारी प्रदान के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

सुरक्षित कार्य संस्कृति किसी भी संगठन की सफलता का मूल आधार होती है, और इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ कर्मचारियों में अग्नि सुरक्षा के प्रति सक्रिय भागीदारी और जागरूकता को प्रोत्साहित करती हैं। यह आयोजन कर्मचारियों के आत्मविश्वास एवं आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमता को भी सशक्त बनाने का एक प्रभावी माध्यम है।

“फायर सेफ्टी क्वेस्ट” प्रतियोगिता ने कर्मचारियों को अपने कार्यस्थल पर सुरक्षित कार्य पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रेरित करने के साथ ही आग की घटनाओं की रोकथाम हेतु सतर्कता, जागरूकता एवं प्रशिक्षण जैसे अत्यंत आवश्यक घटकों के प्रति जागरूक किया। यह पहल अग्निशमन विभाग की सुरक्षा के प्रति सतत प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है, जिसके अंतर्गत संयंत्र में सुरक्षा मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *