–विकसित भारत संकल्प यात्रा, प्रधानमंत्री आवास योजना, धान खरीदी की प्रगति की ली गई जानकारी, जिले में सुशासन स्थापित करने
–अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिलाने दिए गए निर्देश
–साप्ताहिक समय सीमा की बैठक सम्पन्न
अम्बिकापुर : कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने मंगलवार को जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में पीएम जनमन योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों को सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति में सुधार करने शासन द्वारा प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय योजना की शुरूआत की जा रही है। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए सभी विभागों को कहा कि पीवीटीजी के वंचित लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने सजग हो जाएं। केन्द्र शासन द्वारा जारी निर्देशों का परिपालन हो। उन्होंने विभागवार योजनाओ से सम्बंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा निम्न प्रगति वाले विभागों को सख्त निर्देशित किया कि विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों को सभी योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित करें। सर्वे के माध्यम से वंचित हितग्राहियों को चिन्हाकित करें। सभी बसाहटों में ग्राम सभा के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही कर आवश्यक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं। बसाहटों में शिविर आयोजित कर हितग्राहियों को लाभ पहुंचाएं। उन्होंने एलडीएम सरगुजा को निर्देशित करते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु बैंक एकाउंट होना आवश्यक है, इसलिए व्यक्तिगत रूप से मॉनिटरिंग करें और खाता खुलवाएं।
इस दौरान श्री कुंदन ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नियमित रुप से निर्धारित समय पर वाहन पहुंचना सुनिश्चित करें। लोगों को किसी प्रकार की समस्या ना हो, विभागीय योजनाओ से लाभान्वित हितग्राहियों की सूची तैयार करें। आवेदन करने वालों को जल्द से जल्द योजना का लाभ मिले, प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु कार्यवाही शुरू करें। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की भी प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्माणाधीन मकानों को जल्द पूरा करने, स्वीकृत कार्यों को शुरू करने सहित वंचित हितग्राहियों को चिन्हाकित करने कहा। इसके साथ ही कहा कि सभी जिला अधिकारी फील्ड पर जाकर निरीक्षण करें, उन्होंने आवास सेल निर्माण कर प्रगतिवार रिकॉर्ड तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में धान खरीदी की समीक्षा करते हुए उन्होंने खाद्य अधिकारी से प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम, तहसीलदार अपने लेवल पर समीक्षा करें, लघु एवं सीमांत कृषकों से शत-प्रतिशत खरीदी की करने हेतु निर्देशित करें, कोचिए-बिचौलियों पर निगरानी रखें।
इस दौरान कलेक्टर ने राजस्व सम्बन्धी प्रकरणों की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विवादित प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाएं। प्रत्येक शनिवार सभी एसडीएम राजस्व निरीक्षक, पटवारियों तथा सम्बन्धितों की बैठक लेकर समीक्षा करें। इसके साथ ही साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में विभागवार विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री कुंदन ने कहा कि जिले में सुशासन स्थापित हो यही हमारा प्रयास हो, अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित करें।