भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। आखिरी मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा मैदान में खेला जाएगा और इस मैच पर पूरी सीरीज का नतीजा निर्भर होगा। फिलहाल भारत 2-1 से आगे है और अगर आज भी जीत मिली, तो सीरीज भारत के नाम हो जाएगी। इस मैच को खास बनाने वाली एक और बड़ी बात यह है कि टीम इंडिया आज अपने उस रिकॉर्ड की रक्षा करने उतरेगी, जिसके मुताबिक उसने अब तक कभी ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर टी20 सीरीज नहीं गंवाई है।
अब तक ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीमों के बीच कुल 16 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 9 बार जीत दर्ज की है, जबकि 5 मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे। मौजूदा सीरीज की शुरुआत बारिश ने बिगाड़ दी थी और पहला मुकाबला बिना नतीजे के रद्द हो गया था। इसके बाद दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की, लेकिन भारत ने तीसरे और चौथे मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली। इस समय टीम इंडिया के पास यह सुनहरा मौका है कि वह न सिर्फ सीरीज जीते, बल्कि अपनी अपराजेयता का रिकॉर्ड भी कायम रखे।
गाबा का मैदान ऑस्ट्रेलियाई टीम का गढ़ माना जाता है, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस चुनौती से पीछे हटने वाली नहीं है। बल्लेबाजी में लगातार रन बना रहे युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास चरम पर है और गेंदबाज भी लय में नजर आ रहे हैं। प्रशंसकों की निगाहें इसी बात पर टिकी हैं कि क्या भारत एक बार फिर कंगारू सरजमीं पर अपनी बादशाहत कायम रख पाएगा या ऑस्ट्रेलिया वापसी कर सीरीज बराबर करने में सफल होगी।
आज के मुकाबले में सिर्फ जीत नहीं, बल्कि प्रतिष्ठा, रिकॉर्ड और सम्मान की भी बाजी लगी हुई है। अब देखना यह है कि गाबा की शाम किसके नाम होती है — भारत के या मेजबान ऑस्ट्रेलिया के।