देश में सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है। 10 नवंबर को जारी इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के मुताबिक, सोना ₹1,987 बढ़कर ₹1,22,087 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले यह ₹1,20,100 प्रति 10 ग्राम था। वहीं, चांदी ₹2,700 की बढ़त के साथ ₹1,50,975 प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है। इससे पहले इसकी कीमत ₹1,48,275 प्रति किलो थी।
गौरतलब है कि हाल के हफ्तों में सोने और चांदी दोनों में तेज़ उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। 17 अक्टूबर को सोने ने ₹1,30,874 प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई बनाया था, जबकि 14 अक्टूबर को चांदी ₹1,78,100 प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी।
IBJA रेट्स में टैक्स और मार्जिन शामिल नहीं होते
IBJA द्वारा जारी सोने की कीमतों में 3% GST, मेकिंग चार्ज, और ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होते। यही कारण है कि बाजार में शहरों के हिसाब से सोने-चांदी के रेट अलग-अलग होते हैं।
इन्हीं दरों का उपयोग भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) की कीमत तय करने के लिए करता है। इसके अलावा, कई बैंक भी गोल्ड लोन के रेट तय करने के लिए इन्हीं रेट्स को आधार मानते हैं।
इस साल सोना-चांदी में जबरदस्त उछाल
साल 2025 में अब तक सोने की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी हुई है।
-
सोना ₹45,925 महंगा हो चुका है।
31 दिसंबर 2024 को 24 कैरेट सोना ₹76,162 प्रति 10 ग्राम था, जो अब बढ़कर ₹1,22,087 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। -
वहीं चांदी ₹64,958 प्रति किलो बढ़ गई है।
पिछले साल के अंत में यह ₹86,017 प्रति किलो थी, जबकि अब इसकी कीमत ₹1,50,975 प्रति किलो हो गई है।
विशेषज्ञों का कहना है कि साल की शुरुआत में अमेरिकी अर्थव्यवस्था और डॉलर इंडेक्स में गिरावट, साथ ही जियोपॉलिटिकल तनावों ने सोने को मजबूत सपोर्ट दिया। वहीं, निवेशकों ने भी इक्विटी मार्केट की अस्थिरता के बीच गोल्ड को सेफ हेवन इन्वेस्टमेंट के रूप में चुना।
शादी के सीजन में बढ़ी मांग से कीमतों को सहारा
मार्केट एनालिस्ट्स के अनुसार, इस समय शादी का सीजन चल रहा है, जिससे ज्वेलरी की मांग में तेजी आई है। यही वजह है कि सोने की कीमतों में मजबूती बनी हुई है।
हालांकि, वे यह भी मानते हैं कि आने वाले दिनों में सोने में हल्के उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर और बॉन्ड यील्ड में अस्थिरता बनी हुई है।
एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि सोना ₹1.20 लाख से ₹1.22 लाख प्रति 10 ग्राम के दायरे में रह सकता है।
सर्टिफाइड हॉलमार्क्ड गोल्ड ही खरीदें
विशेषज्ञों की सलाह है कि उपभोक्ता हमेशा BIS (Bureau of Indian Standards) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। हॉलमार्क नंबर आमतौर पर अल्फान्यूमेरिक फॉर्मेट में होता है, जैसे — AZ4524।
यह नंबर बताता है कि सोना कितने कैरेट का है और उसकी शुद्धता प्रमाणित है। इससे नकली या घटिया गुणवत्ता वाले सोने की खरीद से बचा जा सकता है।