सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर–10 के एटीएल विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अर्जित किया द्वितीय स्थान

Spread the love

सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर–10 के अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) के छात्र – आलौकिक चौधरी, अभिजय चौधरी एवं आमीन ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतिष्ठित प्रतियोगिता “मेक इन सिलिकन” में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं भिलाई का गौरव बढ़ाया। यह प्रतियोगिता 7 एवं 8 नवम्बर 2025 को आईआईआईटी – नया रायपुर में आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर के प्रमुख शिक्षण संस्थानों – आईआईटी- इंदौर, आईआईटी- भिलाई, बिट्स- पिलानी, एनआईटी- रायपुर सहित कुल 30 टीमों ने भाग लिया।

गौरतलब है कि भिलाई स्टील प्लांट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर–10 की टीम इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली एकमात्र विद्यालयी टीम थी, जिसे नवाचार (आईडीएसन) के आधार पर प्रतिस्पर्धा हेतु आमंत्रित किया गया था। विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों ने हेल्थकेयर श्रेणी में “प्रोस्थेटिक फिंगर/आर्म” प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आयोजन स्थल पर पहुँचकर विद्यार्थियों से संवाद किया एवं उनके नवाचार की सराहना की। पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यार्थियों को शिक्षा मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रमाणपत्र, पदक एवं ₹5000 की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। प्रतियोगिता में इंटेल इंडिया के अधिकारियों ने विद्यार्थियों से उनके प्रोजेक्ट के तकनीकी पक्ष पर चर्चा की, वहीं आईआईटी -भिलाई के प्रोफेसरों ने विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब का अवलोकन करने की इच्छा व्यक्त की।

इस प्रतियोगिता की विशेषता यह रही कि विद्यालय के कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों की टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए स्थल पर ही नवाचार आधारित प्रोजेक्ट तैयार किया और अपनी तकनीकी दक्षता एवं सृजनशीलता से सभी को प्रभावित किया।

विद्यालय की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं विभाग एवं सीएसआर) श्री उत्पल दत्ता तथा महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे ने विजेता टीम, उनके मेंटर श्री तरुण कुमार साहू और प्रधानाचार्या श्रीमती सुमिता सरकार को इस राष्ट्रीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी और विद्यालय को राष्ट्रीय गौरव दिलाने के लिए विजेताओं को पुरस्कृत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *