भिलाई इस्पात संयंत्र के ऑक्सीज़न प्लांट-2 में सुरक्षा जागरूकता सप्ताह, दिनांक 18 दिसम्बर 2023 से 23 दिसम्बर 2023 तक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन, मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबन्धक (उपयोगिताएं) श्री ए के जोशी एवं विशेष अतिथि, महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा यांत्रिकीय विभाग) श्री एस के अग्रवाल की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबन्धक (ऑक्सीज़न प्लांट – 2) श्री पी सी बाग द्वारा किया गया।
श्री ए के जोशी ने, अपने उद्बोधन में प्रमुख मानवीय कारकों लापरवाही, जल्दबाजी, ध्यान भटकना, अति उत्साह एवं अति आत्मविश्वास से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव हेतु सजग रहने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा सप्ताह हमें पिछली भूलों को सुधार कर, सदा सुरक्षित कार्य प्रणाली अपनाने के लिए प्रेरित करता है। श्री एस के अग्रवाल ने कहा कि कार्यस्थल में असुरक्षित कार्य करने के कारण सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं होती है, अतः सुरक्षित कार्य प्रणाली पर विशेष ध्यान देने कि आवश्यकता है।
कार्यक्रम में विभागीय सुरक्षा अधिकारी एवं वरिष्ठ प्रबंधक (ओपी-2) श्री एम डी साहू द्वारा सुरक्षात्मक पहलुओं पर आधारित विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के दौरान अग्निशमन विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में आग लगने के कारको एवं बचाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। सुरक्षा जागरूकता सप्ताह मे सुरक्षा से संबन्धित पोस्टर, स्लोगन, क्वीज, कविता एवं सुरक्षा सावधानियों पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कार्मिको के साथ-साथ ठेका श्रमिकों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया ।
सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के समापन एवं प्रतियोगिताओं के विजेताओं हेतु पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में, मुख्य अतिथि श्री ए के जोशी मुख्य महाप्रबन्धक (उपयोगिताएं), विशेष अतिथि महाप्रबन्धक (सुरक्षा यांत्रिकीय विभाग) श्री एस के महतो रहे। जो महाप्रबन्धक (ऑक्सीज़न प्लांट-2) श्री पी सी बाग की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारीगण, महाप्रबंधक (ऑक्सीज़न प्लांट-2) मो नदीम खान, सहायक महाप्रबंधक (ऑक्सीज़न प्लांट-2) श्री शक्ति मानिकपुरी, सहायक महाप्रबंधक (ऑक्सीज़न प्लांट-2) मो एन ए अंसारी, सहायक महाप्रबंधक (ऑक्सीज़न प्लांट-2) श्री शिवम उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त, बड़ी संख्या में विभाग के कार्मिक एवं ठेका श्रमिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री राजेश ठाकुर ने किया एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी श्री एम डी साहू ने आभार व्यक्त किया।